मुलायम की तबीयत हुई खराब, पीजीआई में कराना पड़ा भर्ती

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत अचानक से खराब हो गयी। जिसके बाद उन्हें रायबरेली रोड स्थित एस॰जी॰पी॰जी॰आई॰ में ले जाया गया। सपा संरक्षक की नाक से कुछ दिनो पहले खून गिरा था। जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गयी।;

Update:2019-04-26 18:42 IST
मुलायम की तबीयत हुई खराब, पीजीआई में कराना पड़ा भर्ती
  • whatsapp icon

लखनऊ: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत अचानक से खराब हो गयी। जिसके बाद उन्हें रायबरेली रोड स्थित एस॰जी॰पी॰जी॰आई॰ में ले जाया गया। सपा संरक्षक की नाक से कुछ दिनो पहले खून गिरा था। जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गयी।

यह भी पढ़ें...ये शर्म की बात कि कोई दंगों का इस्तेमाल कर प्रधानमंत्री बन गया: ममता बनर्जी

उन्हें मौके पर एस॰जी॰पी॰जी॰आई॰ लाया गया जहां पर डॉ॰ अमित अग्रवाल ने उनका चेकअप किया और कुछ दिमाग से संबन्धित जाँचें भी की।

यह भी पढ़ें...CBI ने मायावती कार्यकाल में कथित यूपी शुगर मिल के निवेश घोटाले की जांच शुरू की2019/04/26

डॉ॰ अमित अग्रवाल ने मुलायम के स्वास्थ्य पर बात करते हुए कहा कि भर्ती होने के बाद उनका रूटीन चेकअप किया गया साथ ही उनको कमजोरी की भी शिकायत है। फिलहाल उनकी डायबिटीज़ थोड़ी बढ़ी हुई है और उन्हें जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें...Lok sabha election 2019: किसकी नैया पार लगाएंगे ब्राह्मण

आपको बता दें कि मुलायम इससे पहले मैनपुरी रैली में कह चुके है कि ये उनका आखिरी चुनाव है और उन्हें भरी मतों से विजयी बनाए।

Tags:    

Similar News