नितिन गडकरी बोले- गठबंधन के जरिए अखिलेश-राहुल राजनीति में रोजगार तलाश रहे
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार (25 फरवरी) को देवरिया के बरहज विधानसभा में बीजेपी उम्मीदवार सुरेश तिवारी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया।;
देवरिया: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार (25 फरवरी) को देवरिया के बरहज विधानसभा में बीजेपी उम्मीदवार सुरेश तिवारी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश और सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी गठबंधन के माध्यम से राजनीति में रोजगार तलाश रहे हैं। बता दें, कि यूपी में छठे चरण में देवरिया समेत 11 जिलों की 49 सीटों पर 4 मार्च को वोटिंग होगी।
यह भी पढ़ें ... राजनाथ सिंह बोले- मुलायम ने ही कर दी अखिलेश की साइकिल पंचर, अब राहुल कर रहे सवारी
यूपी तो धनवान, लेकिन यहां की जनता गरीब
-गडकरी ने कहा कि गरीबी दूर करने का झूठा नारा देने वाली कांग्रेस अब सपा से मिलकर गरीबी दूर करने का झूठा स्वांग रच रही है।
-इन्हें न तो देश की गरीबी की चिंता और न ही बेरोजगारी की।
-यूपी तो धनवान है लेकिन इस राज्य की जनता गरीब है।
-आजादी के बाद भी यहां के किसानों की गरीबी नहीं मिटी।
यह भी पढ़ें ... देवरिया के सदर विधानसभा क्षेत्र में वीवी पैट मशीन से होगा मतदान, ये है खासियत
सरकार बनीं तो विकास की गंगा बहा देंगे
-गडकरी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा यूपी के विकास के लिए भेजे गए धन का यहां सही ढंग से उपयोग नहीं होता।
-यही वजह है कि यूपी में पूर्ण विकास नहीं हो सका है।
-बीजेपी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो विकास की बात को लेकर चलती है।
-अगर यूपी में बीजेपी की सरकार बनती है तो सूबे में विकास की गंगा बहा दी जाएगी।