Milkipur Assembly bypoll: सपा ने झोंकी पूरी ताकत, अखिलेश- डिंपल- प्रिया का हो सकता है रोड शो

Milkipur Assembly bypoll: सपा स्टार प्रचारकों में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, डिंपल यादव, सोशल मीडिया सनसनी सांसद प्रिया सरोज और चाचा शिवपाल यादव के साथ ही कई कद्दावर नेता शामिल हैं।;

Newstrack :  Network
Update:2025-01-26 16:59 IST

Milkipur Bypoll News (Photo Social Media)

Milkipur Bypoll: मिल्कीपुर में चुनाव प्रचार के लिए समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारकों ने कमर कस ली है। इनमें समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, डिंपल यादव, सोशल मीडिया सनसनी सांसद प्रिया सरोज और चाचा शिवपाल यादव के साथ ही कई कद्दावर नेता शामिल हैं। भाजपा को टक्कर देने के लिए मिल्कीपुर में पार्टी दिग्गजों के कार्यक्रम लगाए गए हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश डिंपल यादव के साथ यहां रोड शो भी कर सकते हैं।

पार्टी ने मिल्कीपुर से अपने सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को प्रत्याशी बनाया है। अजीत ने पिछले बृहस्पतिवार को अपना नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया है। अब पार्टी की ओर से उनके लिए चुनाव प्रचार की रणनीति फाइनल की जा रही है।

उधर भाजपा ने इस सीट से चंद्रभान पासवान को प्रत्याशी बनाया है। भाजपा ने अपने छह मंत्रियों को जीत की जिम्मेदारी दी है. सीएम योगी खुद चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं।

अखिलेश यादव पहले ही कह चुके हैं कि मिल्कीपुर उपचुनाव सबसे बड़ा चुनाव होगा और उन्होंने चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी होने की मांग की। उन्होंने कहा, "मिल्कीपुर में कोई व्यक्ति नहीं बल्कि पीडीए का प्रतिनिधि चुनाव लड़ रहा है। मिल्कीपुर उपचुनाव देश के उपचुनावों के इतिहास का सबसे बड़ा चुनाव होगा। इसलिए हम चाहते हैं कि दुनिया भर के पत्रकार आएं और इस चुनाव को देखें, समझें और कवर करें।

अखिलेश ने यह भी कहा था कि हम दुनिया के प्रमुख विद्वानों को इस चुनाव का केस स्टडी करने के लिए आमंत्रित करते हैं। हम चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार इस उपचुनाव को पारदर्शी चुनाव का उदाहरण बनाए और सभी को आमंत्रित करे। मिल्कीपुर चुनाव पीडीए और भाजपा के भ्रष्ट तंत्र के बीच मुकाबला है।

इसी तरह सपा सांसद डिंपल यादव ने भाजपा पर मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में सुनियोजित साजिश रचने का आरोप लगा चुकी हैं। डिंपल यादव ने कहा था कि भाजपा सुनियोजित साजिश के तहत समाजवादी पार्टी को मिल्कीपुर उपचुनाव में हराना चाहती है लेकिन मुझे उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी इन सभी साजिशों को खत्म कर इस उपचुनाव को जीतेगी।

मिल्कीपुर में पासी समुदाय की बड़ी जनसंख्या को देखते हुए इंद्रजीत सरोज और प्रिया सरोज भी चुनाव प्रचार में उतारा जा रहा है। प्रिया सरोज क्रिकेटर रिंकू सिंह से शादी को लेकर सोशल मीडिया पर छायी हुई हैं। उनकी फालोइंग भी अच्छी है। ऐसे में वह एक स्टार चेहरे के रूप में फिट बैठ सकती हैं।

सपा के स्टार प्रचारकों की सूची में स्थानीय प्रभारी व सांसद अवधेश प्रसाद, आनंद सेन, पूर्व विधायक पवन पांडेय, पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा, सांसद लालजी वर्मा, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे, राज्यसभा सांसद जया बच्चन, प्रदेशाध्यक्ष श्यामलाल पाल, लाल बिहारी यादव, इकरा हसन, जौनपुर से सांसद बाबू सिंह कुशवाहा और नरेश उत्तम पटेल के नाम शामिल होने की चर्चा है।

Tags:    

Similar News