योगी के मंत्री की बीजेपी को धमकी- 80 सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार

यूपी में एनडीए की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने धमकी देते हुए कहा, बीजेपी ने पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण में वर्गों को लागू करने का वादा किया था। चुनाव में 80 दिन रह गए हैं, आप कब करेंगे? अगर आप अपना वादा पूरा नहीं करते, तो हम सभी 80 सीटों पर लड़ेंगे, और हम 25 फरवरी को प्रत्याशियों की सूची जारी कर देंगे।

Update:2019-01-18 12:06 IST

लखनऊ : यूपी में एनडीए की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने धमकी देते हुए कहा, बीजेपी ने पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण में वर्गों को लागू करने का वादा किया था। चुनाव में 80 दिन रह गए हैं, आप कब करेंगे? अगर आप अपना वादा पूरा नहीं करते, तो हम सभी 80 सीटों पर लड़ेंगे, और हम 25 फरवरी को प्रत्याशियों की सूची जारी कर देंगे।

ये भी देखें : बीजेपी के खिलाफ ओमप्रकाश की ‘निर्णायक’ लड़ाई, पीएम की सभा का विरोध

पहले भी सरकार पर हमलावर रहे हैं मंत्री

इससे पहले भी मंत्री अपनी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं। उन्होंने कहा था कि सरकार जाति के आधार पर तय करती है हत्या का न्याय व मुआवज़ा। ठाकुर,पंडित की हत्या होने पर न्याय के साथ 25 से 30 लाख रुपये मिलते हैं। वहीं, यादव,राजहभर, दलित,पिछड़ी,की हत्या होने पर न मुआवजा और न ही मिल न्याय पाता है।

मंत्री ने कहा था, योगी सरकार की प्राथमिकता में शामिल एंटी भू माफिया टास्क फोर्स काम नही कर रहा है। अवैध कब्जों से राहत दिलाने के मामले में राजधानी लखनऊ टॉप 20 में भी नही है। दिनोंदिन भू माफियाओं का रौब बढ़ता जा रहा है। सरकारी व गैर सरकारी जमीनों पर कुल 2200 हेक्टेयर से भी ज्यादा भू माफियाओं के कब्जे में जमीने हैं।

ये भी देखें : शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी के विभीषण, मोहन भागवत के चंगुल में बीजेपी: ओमप्रकाश राजभर

एंटी भू माफिया पोर्टल में सिर्फ खानापूर्ति करते अफसर दिखाई दे रहे हैं। वहीं, ग्रामीण इलाकों में पिछले कुछ महीनों में जमीनों पर अवैध कब्जे बढ़े है।

 

Tags:    

Similar News