पीएल पुनिया का बड़ा बयान, भाजपा में अपराधी थानों का कर रहे संचालन
बाराबंकी के अपने ओबरी आवास पर काँग्रेस के राजयसभा दिग्गज नेता, राजयसभा सांसद, छत्तीसगढ़ राज्य के प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रिय प्रवक्ता डकार पी.एल.पुनिया ने भाजपा की सरकार को आड़े हाथों लिया |;
बाराबंकी: कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डाक्टर पी.एल.पुनिया ने आज कानपुर की घटना को लेकर भाजपा को निशाने पर रखा और सरकार पर सबसे बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि इतनी बड़ी घटना हो गयी न प्रधानमन्त्री , न राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कोई बात कही और भाजपा की अपराधियों से सांठगांठ का सबसे बड़ा प्रमाण विकास दूबे का टॉपटेन अपराधियों की सूची में न होना है | पी.एल.पुनिया ने कहा कि आज अपराधी भाजपा के राज थानों का संचालन कर रहे हैं | अगर यही है भाजपा सरकार की कानून का राज तो धिक्कार है कानून के राज पर।
सबसे खूंखार बदमाश: जिसका चलता था दुनिया में सिक्का, जानें इनके बारे में
भाजपा की सरकार को आड़े हाथों लिया
बाराबंकी के अपने ओबरी आवास पर काँग्रेस के राजयसभा दिग्गज नेता, राजयसभा सांसद, छत्तीसगढ़ राज्य के प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रिय प्रवक्ता डकार पी.एल.पुनिया ने भाजपा की सरकार को आड़े हाथों लिया | पी.एल.पुनिया ने कहा कि ये वही योगी आदित्यनाथ है जो मंच पर खड़े होकर हाथ हिला कर कहते थे कि अपराधी या तो जेल में होंगे या उत्तर प्रदेश छोड़ दें | उनके राज में आज अपराधी प्रदेश के थाने सन्चालित कर रहे हैं , सभी अपराधी भाजपाई हो गए हैं | अपराधियों और भाजपा का गठजोड़ का सबसे बड़ा प्रमाण विकास दूबे का अपराधियों की सूची में नाम न होना है |
10 से ज़्यादा बकरी होने पर मिलेगा लाभ, सरकार मनरेगा मज़दूरों से कराएगी ये काम
आज सारे अपराधी भाजपाई हो गए
प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए पुनिया ने कहा कि कानपुर में इतनी बड़ी घटना हो गयी और प्रधानमन्त्री जो उत्तर प्रदेश से सांसद भी हैं उनकी जुबान से एक शब्द भी पुलिस कर्मियों की संवेदना के प्रति नहीं निकलते हैं और न ही उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा की जुबान ही खुलती | आज सारे अपराधी भाजपाई हो गए हैं और वह थानों का संचालन कर रहे हैं कि किसकी एफआईआर दर्ज होनी है किसकी नहीं , किसपर कार्यवाई होनी है किस पर नहीं | मुख्यमन्त्री कहते थे कि पहले की सरकारों ने अपराधियों को संरक्षण दे रखा था उनकी सरकार में कानून का राज होगा , अगर यही है कानून का राज तो धिक्कार है ऐसे कानून के राज पर |
रिपोर्टर- सरफ़राज़ वारसी, बाराबंकी
माँ-बेटे की हैवानियत: सिर्फ इतनी सी बात पर पिता को दी ऐसी मौत, दहशत में आए लोग
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।