एटा: कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह ने मंगलवार को एटा में साफ़ कर दिया कि जो लोग पार्टी में उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं अब उनकी खैर नहीं। शिवपाल ने उनके नाम पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव को बता दिए हैं। मुलायम सिंह यादव ने उनको इशारा भी कर दिया है।
यह भी पढ़ें... EXCLUSIVE INTERVIEW : पार्टी के झगड़े पर बोले मुलायम- I AM THE BOSS
उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, समाजवादी परिवार के मुखिया हैं। उनकी बात तो सब मानेंगे। हम एक माह का अभियान चलाएंगे जिससे जो जिसका है उसको न्याय मिले। और इसमें यदि कोई कमी आती है तो उन अधिकारियों के खिलाफ हम कार्रवाई करेंगे।
अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ चलाएंगे अभियान
-शिवपाल ने कहा कि उन्हें शिकायतें मिल रही हैं कि कहीं कोई कब्ज़ा कर लेता है और कहीं लेखपाल, नायब तहसीलदार और तहसीलदार गड़बड़ियां करते हैं।
-कहीं-कहीं मेरे कहने के बावजूद भी नायब तहसीलदार, लेखपाल ने उल्टा काम किया है।
-जिससे जनता को न्याय नहीं मिला है, लेकिन हम चाहते हैं कि ऐसे लोगों को दंड मिलना चाहिए।
-इसके लिए हमने अखिलेश से और नेता जी से बात कर ली है ।
-हम एक महीने का अभियान अवैध कब्ज़ा करने वालोंं के खिलाफ चलाएंगे।
शिवपाल ने की अखिलेश की तारीफ
-शिवपाल मंगलवार को कन्या विद्या धन बांटने एटा पहुंचे थे।
-प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल यादव ने समाजादी पार्टी में चल रही उनके खिलाफ शाजिश पर खुलकर बोला।
-शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।
-इतना काम किसी भी सरकार के किसी भी सीएम ने नहीं किया है।
कौमी एकता दल के बिलय पर क्या कहा
-कौमी एकता दल के सपा में विलय के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस विषय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्णय लेंगे।
-एटा में हुए पीडब्लूडी घोटाले में उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।