Firozabad News: केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर बरसे रामगोपाल, वक्फ बोर्ड पर कही ये बात

Firozabad News: प्रो. रामगोपाल यादव ने वक्फ बोर्ड को असंवैधानिक बताया। उन्होंने कहा कि यह बिल मंदिर, मस्ज़िद और गुरुद्वारा सबके लिए घातक है।;

Update:2025-04-06 15:25 IST

firozabad news

Firozabad News: जसराना क्षेत्र के नंगला खजुरिया में एक अस्पताल के उद्घाटन अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर जुबानी हमला किया। प्रो. रामगोपाल यादव ने वक्फ बोर्ड को असंवैधानिक बताया। उन्होंने कहा कि यह बिल मंदिर, मस्ज़िद और गुरुद्वारा सबके लिए घातक है। कलेक्टर जब भी चाहेगा तब जमीन को नजूल की भूमि बताकर कब्जा कर लेगा।

करणी सेना के 12 अप्रैल को आगरा में प्रदर्शन के बयान पर कहा कि क्या है करणी सेना। इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष की घर में घुसकर हत्या कर दी गयी थी। तब कुछ कर नहीं पाए। अब क्या करेंगे। पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा रामनवमी पर शोभा यात्रा पर रोक लगाए जाने के सवाल पर कहा कि वहाँ कोई रोक नहीं है। सोशल मीडिया उनकी सरकार को बदनाम करने में साजिष की जा रही है।

गृह मंत्री अमित शाह के नक्सलवाद माओवाद को जल्द खत्म करने के बयान पर रामगोपाल ने कहा कि माओवाद खत्म होना अच्छी बात है। सभी लोग यही चाहते हैं पर सरकार को ये देखना चाहिए कि दो माओवादियो के साथ कई अन्य निर्दोष लोग मारे जाते हैं। बिहार के भाजपा नेता द्वारा वक्फ बिल के विरोधी नेताओ को देश द्रोही कहे जाने पर उन्होंने कहा कि ये लोग सड़क छाप गुंडों की तरह बात करते हैं। इनके बारे क्या बात करना है।

बिहार के नेता तेजस्वी यादव के वक्फ बिल पर दिए बयान जिसमें कहा गया कि हमारी सरकार बनी तो बिल को डस्टविन में डाल देंगे। इस पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा ये सही है कि ये बिल असंवैधानिक है। इसका कोई कोर्ट में आधार नहीं होगा। ये सरकार संविधान विरोधी सरकार है। सरकार संविधान को खत्म करना चाह रही है। 

Tags:    

Similar News