Firozabad News: रेलवे महाप्रबंधक ने किया स्टेशन निरीक्षण, ठेकेदार को टीन शेड हटाने के निर्देश
Firozabad News: बुधवार दोपहर सवा चार बजे के करीब रेलवे के डीआरएम ने रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर अमृत योजना के अंतगर्त स्टेशन परिसर में कराये जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया।;
Railway General Manager inspected station (Photo: Social Media)
Firozabad News: बुधवार दोपहर सवा चार बजे के करीब रेलवे के डीआरएम ने रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर अमृत योजना के अंतगर्त स्टेशन परिसर में कराये जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डोरमैट्री के निर्माण कार्य को देखा। मुख्य गेट पर ठेकेदार द्वारा लगाई गई टीन शैड को देख महा प्रबंधक नाराज हो गए। उन्होंने ठेकेदार को तत्काल टीन शैड हटा कर निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिये।
विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
जैसे ही महाप्रबंधक हिमांशू वाडोनी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। पहले से तैयार खड़े स्टेशन अधीक्षक सहित अन्य रेलवे के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने अमृत योजना के अंतगर्त कराये जा रहे पुनः विकास कार्यों का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम वह डोरमेट्री निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इसमें यात्रियों के लिए बैठने के लिए एसी हॉल के साथ ही स्टेशन अधीक्षक के कमरे को भी चेक किया। इसके बाद उन्होंने निमार्ण कार्य को देखा। रेलवे के मुख्य दरवाजे पर ठेकेदार द्वारा टीन शैड लगा कर रास्ता बंद कर दिया है। जिसको लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। ठेकेदार को तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य पूर्ण कर टीन शैड को हटाने के लिए कहा।
डीआरएम को ज्ञापन देने आए
बुधवार को रेलवे के महा प्रबंधक के रेलवे स्टेशन पर आने की सूचना थी, जिसको लेकर सुबह से ही सफाई कर्मचारी रेलवे प्लेटफार्म को चमकाने में जुट गए थे। स्टेशन अधीक्षक व रेलवे प्रशासन द्वारा महाप्रबंधक के आगमन को लेकर काफी तैयारी की थीं। लेकिन जब उनके नां आने की सूचना मिली तो सभी निराश हो गये। डीआरएम को ज्ञापन देने आए नीम खेरिया के ग्रामीण भी काफी हतोत्साहित हो गये थे। लेकिन जब उनके दोपहर सवा चार बजे के आगमन की सूचना मिली तो सफाई कर्मचारियों ने दोवारा से स्टेशन पर सफाई कार्य किया। ग्रामीण भी अपनी समस्या को लेकर स्टेशन पर पहुंच गए। निरीक्षण के बाद समाजसेवी और नीम खेरिया के लगभघ दो दर्जन से अधिक लोगों ने ओवर ब्रिज की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। इस पर महाप्रबंधक ने बारिश के बाद ओवर ब्रिज बनवाये जाने का आश्वासन दिया। जिससे ग्रामीण खुश नजर आए।
ये अधिकारी मौजूद
सुबह महाप्रबंधक सीधे प्रयागराज से टूंडला स्टेशन पर पहुंचे। यहां विश्राम गृह में रुके और फिर मैनपुरी के लिए रवाना हो गये। मैनपुरी रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया। इसके बाद वह इटावा पहुंचे। इटावा से दोपहर सवा चार बजे शिकोहाबाद स्टेशन पर आए। स्टेशन पर लगभग एक घंटे रुकने के बाद वह गंतव्य के लिए रवाना हो गये। इस दौरान स्टेशन अधीक्षक राजेश्वर सिंह के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।