Firozabad News: पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की तहरीर पर होटल स्वामी पर प्राथमिकी दर्ज

Firozabad News: मुख्यमंत्री से मिल कर कहूंगा कि पहले किस पार्टी में थे और अब जान बचाने के उद्देश्य से इस पार्टी में आए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने लाइब आकर अपनी हत्या कराने का भी आरोप लगाया था।;

Update:2025-03-08 18:27 IST

Firozabad News: पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप यादव उर्फ छोटू ने थाने में तहरीर देकर एक होटल स्वामी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने होटल स्वामी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि एएस लक्जरी इन रेस्टोरेंट एँड होटल आदर्श नगर बाईपास रोड पर अतुल सिकेरा निवासी अतुल बिहार कॉलोनी एटा चौराहा के समीप ने भिन्न समय पर फेसबुक आईडी पर आकर कहा कि अतुल सिकेरा का होटल जिस भमि पर बना है, उसकी जांच एवं नाप राजस्व अधिकारियों द्वारा दी गई है। जिसके संबंध में कार्यवाही एडीएम, एसडीएम, डीएम द्वारा की गई।

उससे संबंधित वीडिओ में संक्षिप्त में यह कथन किये गये हैं। कि उसके खिलाफ विधायक हरिओम यादव, विजय प्रताप यादव के दवाब में कार्रवाई की जा रही है। वीडियो में कहा गया है कि हरिओम यादव हिस्ट्रीशीटर ने रजिस्टर संख्या चार फड़वाकर अपनी हिस्ट्रीशीट खत्म करा दी है। वर्ष 2023 में हरिओम यादव व छोटू खेत नंबर 92,97 और 91 पर कब्जा करने आए तो उन्हें कब्जा नहीं करने दिया। दोनों के द्वारा 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई। रकम ना देने पर होटल खसवाने व हत्या करवाने की कार्यवाही की जा रही है।

पूर्व विधायक को अतुल सिकेरा ने भूमाफिया भी कहा गया। मुख्यमंत्री से मिल कर कहूंगा कि पहले किस पार्टी में थे और अब जान बचाने के उद्देश्य से इस पार्टी में आए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने लाइब आकर अपनी हत्या कराने का भी आरोप लगाया था। इतना ही नहीं अतुल ने धमकी दी थी कि वह मुख्यमंत्री आवास के सामने जाकर मिट्टी का तेल डाल कर आत्महत्या करूंगा। उसके लिए फिरोजाबाद जनपद के डीएम, एडीएम, एसडीएम व प्रशासनिक व विधायक हरिओम यादव व उनका पूत्र छोटू जिम्मेदार होगा। छोटू ने कहा कि अतुल सिकेरा ने अपनी पत्नी एवं मां के साथ मिल कर सरकारी सार्वजनिक भूमि पर फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर दान पत्र किया। जिसके संबंध में भुवनेंद्र यादव निवासी मोहल्ला कटरा मीरा एटा चौराहा के द्वारा प्रशासन से जांच कराई गई।

जांचोपरांत नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक अजीत कुमार ने 11 जनवरी को मुकदमा पंजीकृत कराया। जो अतुल की पत्नी रश्मि सेकेरा और मां मीना कुमारी के विरुद्ध दर्ज है। छोटू ने कहा कि अतुल सिकेरा द्वारा उक्त केस में दबाब बनाने के लिए उनके एवं उनके परिवार की ख्याति को नुकसान पहुंचाने तथा छबि धूमिल करने एवं मानहानि करने के उद्देश्य से स्वयं अतुल सिकेरना द्वारा वीडियो वायरल किया गया है। इससे पीड़ित एवं उनके परिवार की मानहानि तथा ख्याति को नुकसान करीब पांच करोड़ रुपये एवं प्रशासनिक अधिकारियों के दृष्टिकोण में गिरावट आई है। इन सभी अपराधी कृत्यों के लिए अतुल सिकेरा स्वयं जिम्मेदार हैं।

छोटू ने कहा कि इससे यह प्रतीत होता है कि अतुल सिकेरा उन्हें और उनके परिवार के सदस्य की हत्या कराकर अपना वर्चस्व कायम करना चाहता है। उसी हत्या के षणयंत्र व साजिश के तहत सुनियोजित तरीके से फेसबुक एकाउंट पर वीडियो वायरल किया है। जिसमें उसके परिवार के अन्य लोग भी शामिल हैं। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार का कहना है कि छोटू की तहरीर पर अतुल सिकेरा के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News