Firozabad News: चिकित्सक दंपति के घर से लाखों की नगदी और आभूषण चोरी, सीसीटीवी उखाड़ ले गए

Firozabad News: मंगलवार रात्रि दोनों पति-पत्नी कमरे में सो गए। रात्रि के समय चोर उनके घर में घुसकर अलमारी और बक्सों में रखे हुए चार लाख सत्तर हजार रुपए की नगदी और सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए।;

Update:2025-04-09 13:26 IST

चिकित्सक दंपति के घर से लाखों की नगदी और आभूषण चोरी   (photo: social media )

Firozabad News: थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में चिकित्सक दंपति के घर से चोर लाखों रुपए की नगदी और आभूषण चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी सुबह जागने पर हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, चोर घर में लगे हुए सीसीटीवी भी उखाड़ कर ले गए।

पूरा मामला थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के नेशनल हाईवे आगरा गेट समीप रामनिवास नगर का है। जहां किराए के मकान में रहने वाले डॉक्टर सोनू हिंदुस्तानी नेशनल हाईवे आगरा रोड पर प्राइवेट हॉस्पिटल चलाते हैं। उनकी पत्नी प्रिया भी डॉक्टर हैं। मंगलवार रात्रि दोनों पति-पत्नी कमरे में सो गए। रात्रि के समय चोर उनके घर में घुस आए और उनके कमरे की बाहर से कुंडी लगा दी। दूसरे कमरे में घुसकर अलमारी और बक्सों में रखे हुए चार लाख सत्तर हजार रुपए की नगदी और सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। इतना ही नहीं चोर घर में लगे हुए सीसीटीवी भी उखाड़ कर ले गए। बुधवार सुबह जागने पर घटना की जानकारी हुई। पीड़ित चिकित्सक सोनू हिंदुस्तानी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

पुलिस कर रही घटना की जांच पड़ताल

डॉ सोनू हिंदुस्तानी ने बताया चार लाख से अधिक एक जगह, दूसरी जगह सत्तर हजार रुपये रखे थे जो ले गए। जेवरात की जानकारी पत्नी प्रिया को है। डॉ प्रिया ने बताया उनके जेवर को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। घटना स्थल पर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए और घटना को लेकर जांच पड़ताल की है। इंस्पेक्टर का कहना है कि जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Tags:    

Similar News