Firozabad News: जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट, बीएसएफ जवान सहित चार लोग घायल
Firozabad News: पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ है। घायलों का मेडिकल कराया जा रहा है।;
Firozabad News
Firozabad News: नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतगर्त सोमवार को जमीनी रंजिश को लेकर दोपहर दो बजे के करीब दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों तरफ से जमकर मारपीट और पथराव हुआ। जिसमें एक पक्ष से बीएसएफ जवान सहित चार लोग घायल हो गये। वहीं दूसरे पक्ष से भी चार लोग घायल बताये गये हैं। पुलिस ने गांव पहुंच कर घटना की जानकारी की। घायलों का मेडिकल कराया जा रहा है।
नसीरपुर के गांव नगला रामबख्श निवासी प्रवीन बीएसएफ नागालेंड में तैनात है। उसके बच्चे मेलावाला बाग में मकान पर रहते हैं। छुट्टी पर आने के बाद वह बाइक से गांव पहुंचा। आरोप है कि जैसे ही वह गांव पहुंचा गांव के ही दूसरे पक्ष के लोगों ने उस पर हमला बोल दिया। बचाव में उसके भाई प्रदीप, सुमित और प्रवीन आए तो उक्त लोगों ने उनको भी लाठी डंडों से मारपीटा। इतना ही नहीं जमकर दोनों तरफ से पथराव भी हुई।
जिसमें प्रवीन पक्ष से चार लोग घायल हुए हैं। जिनमें प्रवीन, प्रदीप, सुमित और सुधीर शामिल हैं। पुलिस ने उनका मेडिकल कराया है। वहीं बताया गया है कि दूसरे पक्ष से भी कई लोगों के चोटें आई हैं। झगड़े की सूचना पर थाना पुलिस गांव पहुंची और मामले की जानकारी एकत्रित की। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ है। घायलों का मेडिकल कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।