तीन तलाक बिल:सोमवार को राज्यसभा में पेश होने संभावना,विपक्ष संशोधन पर अड़ा

लोकसभा में पास हुए तीन तलाक बिल की राह राज्यसभा की आसान नहीं दिख रही है। लोकसभा में बिल गुरुवार को पास भी हो गया।केंद्र सरकार आशान्वित है कि मुस्लिम समुदाय में तीन तलाक को अपराध घोषित करने के लिए लोकसभा में पारित विधेयक को राज्यसभा में भी जरूरी समर्थन मिल जाएगा।

Update:2018-12-29 11:51 IST

नई दिल्ली: लोकसभा में पास हुए तीन तलाक बिल की राह राज्यसभा की आसान नहीं दिख रही है। लोकसभा में बिल गुरुवार को पास भी हो गया।केंद्र सरकार आशान्वित है कि मुस्लिम समुदाय में तीन तलाक को अपराध घोषित करने के लिए लोकसभा में पारित विधेयक को राज्यसभा में भी जरूरी समर्थन मिल जाएगा। वहीं विपक्ष इसे सिलेक्ट कमिटी के पास भेजने पर अड़ा है।सोमवार को बिल राज्यसभा में आने की संभावना है और सरकार व विपक्ष दोनों तरफ से रणनीति पर काम भी शुरू हो गया है।विपक्ष बिल में संशोधन पर अड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें ........ लोकसभा में तीन तलाक बिल पास, कांग्रेस ने किया वाॅकआउट

तीन तलाक बिल पर कांग्रेस के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के सुर भी एक हैं। दोनों पार्टियों का कहना है कि बिल को राज्यसभा में पारित कराने से पहले बिल को ज्वांइट सेलेक्ट कमेटी के पास भेजा जाना चाहिए।राज्यसभा में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी हो चुकी है, लेकिन बहुमत में नहीं है।इस बीच, शुक्रवार को राज्यसभा की कार्यवाही हंगामे के कारण दिनभर के लिए स्थगित करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें ........ सरकार ने लोकसभा में पेश किया तीन तलाक बिल, हंगामे के कारण सदन स्थगित

राज्यसभा के मौजूदा सांसद - 244

बीजेपी के पास सांसद - 73

सहयोगियों में जेडीयू के सांसद - 6

अकाली दल के सांसद - 3

शिवसेना के सांसद - 3

कुछ छोटे दलों के समर्थक सांसद - 3

नामांकित और निर्दलीय साथ आ सकने वाले सांसद- 9

सदन में कुल 244 में से कुल 98 सांसदों का समर्थन

यह भी पढ़ें ........ मोदी से नाता तोड़ते ही चन्द्राबाबू बोले- तीन तलाक का किया था विरोध

बिल के खिलाफ पार्टियां

कांग्रेस - 50

टीएमसी- 13

एआईडीएम - 13

समाजवादी पार्टी - 13

लेफ्ट फ्रंट - 7

टीडीपी - 6

टीआरएस - 6

आरजेडी - 5

बीएसपी - 4

डीएमके - 4

बीजू जनता दल - 9

आम आदमी पार्टी - 3

पीडीपी - 2

Tags:    

Similar News