योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले- उम्र बढ़ गई, लेकिन बचपना नहीं गया

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नोटबंदी पर देश की कमर टूटने और पीएम मोदी की योजनाओं का मजाक उड़ाने के सवाल पर गोरखपुर से बीजेपी एमपी योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। योगी ने कहा कि कुछ लोगों की उम्र बढ़ जाती हैं, लेकिन उनका बचपना नहीं जाता। गोरखनाथ मंदिर में 14 जनवरी से लगने वाले विशाल खिचड़ी मेले की तैयारी और व्यवस्था के संबंध में बुधवार (11 जनवरी) को आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में योगी आदित्यनाथ ने यह बाते कहीं।

Update:2017-01-11 21:35 IST

गोरखपुर: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नोटबंदी पर देश की कमर टूटने और पीएम मोदी की योजनाओं का मजाक उड़ाने के सवाल पर गोरखपुर से बीजेपी एमपी योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। योगी ने कहा कि कुछ लोगों की उम्र बढ़ जाती हैं, लेकिन उनका बचपना नहीं जाता। गोरखनाथ मंदिर में 14 जनवरी से लगने वाले विशाल खिचड़ी मेले की तैयारी और व्यवस्था के संबंध में बुधवार (11 जनवरी) को आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में योगी आदित्यनाथ ने यह बाते कहीं।

यह भी पढ़ें ... राहुल गांधी ने उड़ाया पीएम मोदी का मजाक, बोले- हमें 70 साल का हिसाब देने की जरूरत नहीं

योगी ने और क्या कहा ?

-योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नोटबंदी ने भ्रष्‍टाचार की कमर तोड़ी है।

-नोटबंदी ने इस देश के अंदर आतंकवाद, नक्‍सलवाद, कालाधन रखने वालों की कमर तोड़ी है।

-देश की जनता इससे बहुत खुश है।

-नोटबंदी का विरोध सबसे ज्यादा कांग्रेस के लोग कर रहे हैं।

-उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो हर साल घोटाले सामने आते थे क्या तब देश का मजाक नहीं उड़ता था।

-लोकतंत्र में जनता का जनमत लोकतंत्र का आइना होता है और राहुल गांधी को यह बात समझनी चाहिए।

-कांग्रेस के 55 साल के कार्यकाल में मोदी जी का ढाई साल का कार्यकाल भारी पड़ेगा।

यह भी पढ़ें ... BJP अल्पसंख्यक मोर्चा ने जारी किया पोस्टर, योगी बने विकास पुरुष तो सपा डूबता जहाज

सपा का हाई-फाई पॉलिटिकल ड्रामा

-सपा दंगल पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपनी नाकामी को छिपाने के लिए सपा द्वारा ड्रामा रचा गया है।

-योगी ने सपा दंगल को नूरा कुश्ती बताते हुए कहा की सपा का सफाया तय है।

-मुलायम, अखिलेश, शिवपाल और रामगोपाल ने यूपी की जनता को बरगलाने के लिए यह हाई-फाई पॉलिटिकल ड्रामा रचा है।







Tags:    

Similar News