कैसे बयां करें हम आपको ये हाल-ए-दिल, तेरे इश्क में डूबने के लिए मैसेज है काफी.....

वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन है। वैलेटाइन वीक के दूसरे दिन प्रपोज डे मनाया जाता है। इस दिन दो प्रेमी एक दूसरे से प्यार, इश्क और मोहब्बत का इजहार करते हैं। किसी से दिल की बात को कहने के लिए वैसे तो कई सारे ऑप्शन है, लेकिन अगर उनमें थोड़ी सी शेर-ओ-शायरी मिला ली जाए तो ये दिल को ही नहीं रूह भी छू लेगी और आपके अल्फ़ाज़ सीधे प्यार को कायनात तक पहुंचा देंगे।;

Update:2020-02-08 13:58 IST

जयपुर: वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन है। वैलेटाइन वीक के दूसरे दिन प्रपोज डे मनाया जाता है। इस दिन दो प्रेमी एक दूसरे से प्यार, इश्क और मोहब्बत का इजहार करते हैं। किसी से दिल की बात को कहने के लिए वैसे तो कई सारे ऑप्शन है, लेकिन अगर उनमें थोड़ी सी शेर-ओ-शायरी मिला ली जाए तो ये दिल को ही नहीं रूह भी छू लेगी और आपके अल्फ़ाज़ सीधे प्यार को कायनात तक पहुंचा देंगे।

प्यार का इजहार करने और इश्क में डूबने के लिए आज प्रपोज डे के दिन हम आपके लिए लाए हैं, खास मैसेज का खजाना। जिन्हें आप अपने साथी को भेजकर दिल की बात आसानी से कह सकते हैं।

यह पढ़ें...वेलेनटाइन पर है पार्टनर की तलाश तो ये नंबर भरेगा आप के जीवन में ताउम्र प्यार

मेरी सारी हसरतें मचल गईं,

जब तुमने सोचा एक पल के लिए।

अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी,

जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए

Happy Propose Day

Full View

इश्क पर जोर नहीं है ये वो आतिश 'ग़ालिब'

कि लगाए न लगे और बुझाए न बने

आह को चाहिए इक उम्र असर होते तक

कौन जीता है तेरी जुल्फ के सर होने तक

जमीन के हर जर्रे को आफताब कर देंगे,

गुलशन के हर फूल को गुलाब कर देंगे।

एक पल भी ना रह सकोगे हमारे बिन,

आपकी आदतें हम इतनी खराब कर देंगे

Happy Propose Day

यह पढ़ें...दूल्हा वोटर-बाराती समर्थक: दिल्ली चुनाव में सबने किया मतदान

आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते,

होठों से हम कुछ कह नहीं सकते

कैसे बयां करें हम आपको ये हाल-ए-दिल,

तुम्हीं हो जिसके बिना हम रह नहीं सकते

Will You Be My Valentine

Full View

मेरे दिल की बात सुन लो जरा

साथी अपनी राहों का हमें चुन लो जरा

प्यार करेंगे तुम्हें हर कदम पर

यकीन नहीं हो तो हमें आजमा लो जरा

Be Mine Valentine

मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए

तन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिए

खुशियों से भरे इस संसार

में तेरा प्यार चाहिए

रब से आप की ख़ुशी मांगते हैं,

दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,

सोचते हैं आपसे क्या मांगे

चलो आप से उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं!

Happy Propose Day!

Tags:    

Similar News