लिव इन रिलेशनशिप नहीं है आसान, इन 4 बातों रखकर ख्याल मजबूत बनाएं अपना प्यार
रिश्ते की सफलता भी एक दूसरे के साथ किए जाने वाले व्यवहार पर निर्भर करती है। इसलिए लिव इन रिलेशनशिप में जाने से पहले इसके हर पहलू को अच्छी तरह जान-समझ लें।
लखनऊ : जब हम किसी के प्यार में रहते है तो उसके लिए कुछ कर गुजरते हैं। अच्छा और बुरा कुछ भी नहीं सोचते हैं। घर परिवार छोड़ पार्टनर के साथ भी रहने से आजकल के कपल को गुरेज नहीं है। आजकल कपल्स का लिव इन रिलेशनशिप में रहना फैशन बन गया है।
ये चलन शहरी जिंदगी में तेजी से बढ़ रहा है। मगर यह आप पर निर्भर है कि आप अपने इस रिश्ते की खूबसूरती किस तरह बरकरार रखते हैं। इससे जहां कुछ सहूलियतें मिलती हैं, वहीं इससे कुछ दिक्कतें भी हो सकती हैं। इसकी वजह यह है कि इस रिश्ते की सफलता भी एक दूसरे के साथ किए जाने वाले व्यवहार पर निर्भर करती है। इसलिए लिव इन रिलेशनशिप में जाने से पहले इसके हर पहलू को अच्छी तरह जान-समझ लें।
ये भी पढ़ें – एटा में कोहरे का कहर: ट्रक और टैंपू में भीषण टक्कर, दो की मौत, परिजनों में कोहराम
इसमें भी कुछ रूल्स को बनाए रखना बेहद जरूरी है, ताकि दो लोगों के बीच का प्यार बढ़ता रहे।
मन की बात कहें
अपने पार्टनर से अपने मन की बात कहने में देरी न करें। आप उससे जो उम्मीद करते हैं, उसे बता दें। साथ ही उसके मन की बात भी जानें कि वह आपसे क्या चाहता है। इससे आपके बीच समझ का रिश्ता मजबूत होगा और आप एक दूसरे के साथ कभी खुद को बोर होता महसूस नहीं करेंगे।
रिश्तों में मजबूती
रिश्ता कोई भी हो मायने रखता है कि आपका व्यवहार अपने पार्टनर के साथ कैसा है। अपनी बात समझाना, मनवाना आसान हो जाता है। इसलिए अपने नरम व्यवहार के जरिये अपने रिश्ते की खूबसूरती, मजबूती को बनाए रखें। आप भले ही एक दूसरे के साथ रहते हों, मगर कुछ समय के लिए एक दूसरे को अकेला भी छोड़ें यानी अपने रिश्ते को स्पेस दे। इससे रिश्तों में मजबूती आएगी।
ये भी पढ़ें – Mahakumbh 2021: कुंभ मेले के लिए तैयारी तेज, मोबाइल एटीएम वैन का शुभारंभ
काम एक दूसरे पर न टालें
लिव इन में आप भले ही साथ रहते हों मगर अपने काम एक दूसरे पर न टालें। आप अपने काम खुद ही करें यह बात अलग है कि आपके पास समय है और आपने अपने पार्टनर का काम कर दिया या आपके पार्टनर के आपका काम कर दिया। इस तरह से आपके बीच मन मुटाव की नौबत नहीं आएगी।
झल्लाहट या गुस्सा कम रखें
कई बार हमारा मूड खराब हो जाता है। ऐसे में अपने पार्टनर से कुछ समय के लिए दूरी बना लें । इससे आपके अंदर की जो झल्लाहट या गुस्सा है उसका असर आपकेपार्टनर पर नहीं पड़ेगा। इस तरह आपके बीच रिश्ते मधुर बने रहेंगे और तल्खियां नहीं बढ़ेंगी।