Happy Fathers Day 2021: अपने पापा को ऐसे स्पेशल महसूस कराएं, देखिये ये Message, Quotes, Wishes

Happy Fathers Day 2021: एक पिता के लिए उसकी संतान एक स्तम्भ की तरह होती हैं। फिर चाहे वो बेटी हो या बेटा।

Newstrack :  Network
Published By :  Vidushi Mishra
Update:2021-06-17 14:03 IST

हैप्पी फादर्स डे (फोटो- सोशल मीडिया)

Happy Fathers Day 2021: फादर्स डे(Fathers Day) बच्चों का अपने पापा के लिए बहुत खास दिन होता है। ये हर साल 21 जून को मनाया जाता है। मां को उनकी अहमियत का एहसास कराने के लिए मदर्स डे मनाया जाता है वैसे ही पिता के योगदान, उनके महत्व को जताने के लिए फादर्स डे मनाया जाता है। 

पिता भले ही अपने बच्चों से मां की तरह प्यार नहीं जता पाते हैं, पर उनकी हर धड़कन में अपने बच्चों का ही नाम होता है। एक पिता के लिए उसकी संतान एक स्तम्भ की तरह होती हैं। मां-पिता के बराबर दुनिया-संसार में कोई रिश्ता नहीं है। फिर चाहे भी वो रिश्ता कितना खास ही क्यों न हो। तो चलिए हम अपने इस व्यस्त दिनचर्या में से कुछ समय इस आधुनिक युग के तौर-तरीकों के लिए निकालते हैं। 

मोबाइल फोन के इस जमाने में अब कार्ड और पत्र नहीं चलते हैं। तो इसी सोशल मीडिया के सहारे अपने पिता को स्पेशल महसूस कराते हैं। देखिये ये कुछ खास Happy Fathers Day 2021 Message, Quotes, Wishes। जिन्हें भेजकर आप अपने पिता से अपनी बात कह सकते हैं।

Happy Fathers Day 2021 Message, Quotes, Wishes

पापा है मोहब्बत का नाम

पापा को हजारों सलाम

कर दे फिदा जिंदगी

आए जो बच्चों के नाम

Happy Father's Day



एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए

जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं है

पिता सदा हमारा ध्यान रखते हैं

और निस्वार्थ प्यार करते हैं

फादर्स डे के शुभ अवसर की शुभकामनाएं


प्यारे पापा सच्चे पापा बच्चों के संग बच्चे पापा

करते हैं पूरी हर इच्छा मेरे सबसे अच्छे पापा

हैप्पी फादर्स डे


मेरे खुदा तेरा शुक्रिया,

मेरे खुदा तेरा करम,

मेरे पापा की मोहब्बत सबसे बड़ी..

यही दुआ कि रहे उस पर सदा तेरा रहम !

Happy Father's Day


आज भी वो है, नसीब भी वो है ,

दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है

उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी

क्यों की खुदा भी वो है ,

और तक़दीर भी वो है ..!!

हैप्पी फादर्स डे पापा


पापा आप मेरा वो गुरूर हैं जो

कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता

Happy Father's Day




Tags:    

Similar News