IAS Love Story: जानिए क्या है IAS सृष्टि जयंत देशमुख की लव स्टोरी,कैसे हुई थी दोनों की मुलाकात

IAS Srishti Jayant Deshmukh-Nagarjuna Love Story: आईएएस ऑफिसर सृष्टि जयंत देशमुख और उनके पति IAS डॉ. नागार्जुन की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते है।;

Update:2023-03-01 17:18 IST

Srishti Jayant Deshmukh-Nagarjuna Love Story (Image Credit-Social Media)

IAS Love Story: सोशल मीडिया इस समय एक ऐसा ज़रिये है जहाँ लोग अपने मनपसंद पॉलिटिशियन अभिनेता या किसी भी पर्सनालिटी से जुड़ सकता है। ऐसे में जहाँ एक समय लोग केवल फ़िल्मी सितारों के फैन होते थे वहीँ अब ये विचारधारा काफी बदल गयी है। लोग नेताओं और यहाँ तक की ऑफिसर्स को भी काफी एडमायर करने लगे हैं। साथ ही अब इस लिस्ट में कई आईएएस ऑफिसर का नाम भी शामिल हो गया है। उन्हीं में से एक हैं आईएएस ऑफिसर सृष्टि जयंत देशमुख। उन्होंने अपने बैचमेट IAS डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा से लव मैरिज की है। आज हम आपको दोनों की लव स्टोरी के बारे में काफी कुछ बताएँगे।

IAS सृष्टि जयंत देशमुख की लव स्टोरी की शुरुआत कैसे हुई

आईएएस ऑफिसर सृष्टि जयंत देशमुख और उनके पति IAS डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा की जोड़ी को लोग काफी ज्यादा पसंद करते है इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर उनके कई फॉलोवर्स भी हैं। जो उनके बारे में जानने के लिए काफी ज़्यादा उत्सुक रहते हैं।

दोनों को बेस्ट कपल के तौर पर देखा जाता जाता है। इतना ही नहीं दोनों की तस्वीरों को लोग सोशल मीडिया पर काफी पसंद करते हैं और इनपर जमकर लाइक और कमैंट्स भी करते हैं।

Srishti Jayant Deshmukh-Nagarjuna Love Story (Image Credit-Social Media)

आज हम आपको सृष्टि जयंत देशमुख की लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे है। आइये जानते हैं कहाँ हुई थी दोनों की मुलाकात और कैसे शादी तक पहुंचीं बात।

Srishti Jayant Deshmukh-Nagarjuna Love Story (Image Credit-Social Media)

आपको बता दें कि साल 2018 में आईएएस सृष्टि देशमुख ने यूपीएससी की परीक्षा दी और उन्होंने इसे पहले ही एटेम्पट में पास कर लिया। साथ ही उनकी इसमें 5वीं रैंक आई।

Srishti Jayant Deshmukh-Nagarjuna Love Story (Image Credit-Social Media)

 इतना ही नहीं आईएएस सृष्टि देशमुख लोगों के बीच काफी फेमस भी हैं। जिसकी वजह आज सोशल मीडिया पर उनके लगभग 20 लाख फॉलोवर्स हैं। वहीँ उनकी इस सक्सेस स्टोरी से कई युवा बेहद प्रभावित हैं और उन्हें एडमायर करते हैं। उनके लिए सृष्टि देशमुख की ये कहानी काफी इंस्पायरिंग लगती है।

Srishti Jayant Deshmukh-Nagarjuna Love Story (Image Credit-Social Media)

 इसके अलावा आपको बता दें कि सृष्टि देशमुख ने महिला उम्मीदवारों में टॉप किया था। वहीँ सबसे खास बात ये थी कि आईएएस सृष्टि देशमुख ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ही शुरू कर दी थी।

Srishti Jayant Deshmukh-Nagarjuna Love Story (Image Credit-Social Media)

 उनकी लव स्टोरी भी युवाओं में काफी फेमस है। सृष्टि जयंत देशमुख ने अपने बैचमेट IAS डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा से लव मैरिज की है। इन दोनों की मुलाकात सिविल सर्विस ट्रेनिंग अकादमी LBSNAA (लाल बहादुर शास्त्री प्रशिक्षण अकादमी) में ट्रेनिंग के समय हुई थी। दोनों ने ही एक दूसरे को करीब ढाई साल तक डेट किया था। दोनों ने एक-दूसरे को करीब ढाई साल तक डेट किया इसके बाद दोनों ने शादी की। 2 अगस्त 2021 को सगाई करने के बाद 24 अप्रैल 2022 को दोनों ने शादी कर ली थी। जिसके बाद इनकी वेडिंग फोटोज़ सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थीं।

Srishti Jayant Deshmukh-Nagarjuna Love Story (Image Credit-Social Media)

जहाँ सृष्टि जयंत देशमुख मूल रूप से भोपाल की रहने वाली हैं। वहीँ उनके पति नागार्जुन बी गौड़ा कर्नाटक के रहने वाले हैं। दोनों की एक दूसरे से पहली बार मुलाकात ट्रेनिंग के समय मसूरी में हुई थी। इसी दौरान उन दोनों के बीच की नजदीकियां बढ़ने लगी थीं। वहीँ इस दौरान जहाँ सृष्टि को एमपी कैडर आवंटित हुआ था वहीँ नागार्जुन बी गौड़ा को कर्नाटक कैडर मिला था। सृष्टि से शादी के बाद नागार्जुन भी ट्रांसफर करवाकर मध्य प्रदेश आ गए थे। दोनों की एक साथ कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती रहतीं हैं।

Tags:    

Similar News