वैक्सीन के बाद सेक्स कितना सुरक्षित, एक्सपर्ट ने दी ये सावधानी बरतने की नसीहत
तो आज हम आपको एक ज़रूरी मुद्दे पर बात बताते हैं कि क्या कोविड वैक्सीन लगवाने के बाद सेक्स करना सुरक्षित है?
लखनऊ: जब से कोरोना वायरस की वैक्सीन आई है और लोगों ने उसे लगवाना शुरू किया है तबसे सभी के मन में कई सवाल है। ज्यादातर सब इंटरनेट पर यही पूछ रहे हैं कि वैक्सीन लगवाने के बाद क्या करना चाहिए और क्या नहीं। तो आज हम आपको एक ज़रूरी मुद्दे पर बात बताते हैं कि क्या कोविड वैक्सीन लगवाने के बाद सेक्स करना सुरक्षित है?
वैसे तो स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से इस पर कोई बात नहीं बताई गयी हैं लेकिन मेडिकल एक्सपर्ट्स ने इस पर लोगों को कुछ सावधानियां बरतने की सलाह दे रहे हैं। मेडिकल एक्सपर्ट्स का सुझाव है कि पुरुष और महिलाओं को वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद गर्भनिरोधक का यूज़ करना चाहिए और इस समय फैमिली प्लानिंग से बचना चाहिए।
कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल के इंटरनल मेडिसिन डॉक्टर दीपक वर्मा ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, 'ये कहना अभी जल्दबाजी होगी कि क्या वैक्सीन के कोई लॉन्ग टर्म साइड इफेक्ट हैं और सेक्स के बाद लोगों पर इसका क्या असर पड़ सकता है। वैक्सीन लगवा चुके लोग हर बार सेक्स से परहेज नहीं कर सकते हैं इसलिए बचाव ही सुरक्षित रहने का सबसे सही तरीका है।'
डॉ दीपक वर्मा ने बताया है कि, 'वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद कम से कम 2 से 3 सप्ताह के लिए पुरुष और महिलाओं को कंडोम जैसे गर्भ निरोधकों का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि सेक्स के दौरान बॉडी के फ्लूइड एक-दूसरे के संपर्क में आते हैं।'
उन्होंने कहा, 'हमें नहीं पता कि वैक्सीन लोगों पर किस तरह असर डालेगी इसलिए कंडोम का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा और प्रभावशाली रोकथाम होगा।' साथ में ये उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने वाली योग्य महिलाओं को टीका लगवाने से पहले स्त्री रोग विशेषज्ञ से परामर्श जरूर करना चाहिए।
आपको बता दें कि सरकार की तरफ से सिर्फ प्रेग्नेंट और ब्रेस्ट फीडिंग कराने वाली महिलाओं को ही वैक्सीन ना लेने की सलाह दी गई है लेकिन वैक्सीन लगवाने के बाद सेक्स से रिलेटेड कुछ नहीं बताया गया है।
मेडिकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि क्लिनिकल ट्रायल के अंदर वैक्सीनेशन के बाद लोगों को कंडोम का यूज़ करना चाहिए क्योंकि इसका भ्रूण और फर्टिलाइजेशन प्रक्रिया पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है जिसके बारे में अभी कुछ साफ़ जानकारी नहीं प्राप्त है। उनक कहना है कि, 'वैक्सीन लगवाने वालों को 3-6 महीने तक पार्टनर के साथ सेक्स से बचना चाहिए।'