माता-पिता की परवरिश तय करती है उनके बच्चे की सफलता व असफलता

बच्‍चों को एक जरूरी बात जरूर सिखाएं, कि जो व्‍यक्ति आपको इज्‍जत व सम्‍मान देता हो आप भी उसे इज्‍जत व सम्‍मान दें। जिंदगीं में वो काम करें, जिसमें आपको खुशी मिले क्‍योंकि खुशी से बढ़कर कुछ नहीं है। ;

Update:2019-06-04 06:27 IST

जयपुर: हर पेरेंट्स की चाहत है कि अपने बच्चों को सफल व अच्छा इंसान बनाएं। इसके लिए जरूरी है कि उनके माता-पिता सही परवरिश करें। पेरेंट्स की गई परवरिश उनके बच्चों को सफल इंसान बनने में मदद करती हैं। कुछ ऐसी ही आदते जो पेरेंट्स अपने बच्चों को अच्छे सिखा सकते हैं।

बच्‍चों को एक महत्‍वपूर्ण बात जरूर सिखाएं कि वह सबकी मदद करे। आप जैसा करते हैं, आपका बच्‍चा भी वही सब सीखता है। इसलिए अगर पैरेंट्स स्‍वार्थी बनते है, दूसरों की मदद करने से पीछें हटते हैं, तो बच्‍चे भी वही सब सीखते हैं। इसके अलावा कई माता-पिता अपने बच्‍चों की गलत आदतों पर पर्दा डाल देते हैं, जिससे बच्‍चे और अभद्र व शैतान बन जाते हैं। इसलिए बच्‍चों की गलती पर उसे अनदेखा न करें।

बच्‍चा वह सब सीखता है, जैसा कि उसके आस-पास का माहौल हो। इसलिए जरूरी है कि माता-पिता अपने बच्‍चे को उचित माहौल में रखें। जहां बच्‍चा अच्‍छी बातें सीखे। जैसे भले ही पड़ोसी के साथ मनमुटाव बनाकर रखें, लेकिन बच्‍चों को उनके साथ लड़ाई या अनबन ना करने दें। कई बार बच्‍चे अपने माता-पिता को देखकर पड़ोसी से लड़ता है और माता-पिता इस बात पर बच्‍चे को ड़ांटने के बजाय उसका सर्पोट करते हैं। लेकिन यह गलत है, इससे बच्‍चों के मन में नफरत की भावना पैदा होती है, जिसका आने वाले समय में सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा चोरी नहीं करना, झूठ न बोलना, ये सभी बातें सिखाएं।

इन तीन राशियां के लिए आज का समय रहेगा कष्टप्रद, जानिए पंचांग व राशिफल

पेरेंट्स की सबसे बड़ी जिम्‍मेदारी होती है कि वह अपने बच्‍चों में अच्‍छे संस्‍कार के साथ-साथ उनमें आत्‍मविश्‍वास भी पैदा करें। बच्‍चों को सिंखाएं कि नामुमकिन कुछ भी नहीं, उसे खुद पर विश्‍वास रखने की सीख दें। ताकि भविष्‍य में वह किसी भी परिस्थिति में घबराए नहीं और हर मुश्किल का डटकर सामना करे। जिंदगी के हर मोड़ पर चाहे वह परर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल लाइफ, आत्‍मविश्‍वास होगा तो वह हर मुसीबत से निकल आएंगें और खुद को शाबित कर दिखाएंगे।

अपने बच्‍चों को सही गलत में फर्क करना जरूर सिखाएं। जिससे वह अपनी लाइफ के भी स‍ही गलत फैसलों को आसानी से चुन सकें। बच्‍चों को एक जरूरी बात जरूर सिखाएं, कि जो व्‍यक्ति आपको इज्‍जत व सम्‍मान देता हो आप भी उसे इज्‍जत व सम्‍मान दें। जिंदगीं में वो काम करें, जिसमें आपको खुशी मिले क्‍योंकि खुशी से बढ़कर कुछ नहीं है।

हर माता-पिता अपने बच्‍चे की इच्‍छाओं को पूरा करने की कोशिश करते हैं। बच्‍चे की हर जरूरत को पूरा करते हैं, लेकिन बच्‍चे को हर चीज असानी से मिल जाने पर उसकी अहमियत मालूम नहीं पड़ती। इसलिए पेरेंट्स बच्‍चे की हर जायज-नाजायज इच्‍छा को पूरा न करें, बल्कि उसे मेहनत करना सिखाएं। जिससे वह मेहनत कर खुद के दम पर चीजों को हासिल करने की कोशिश करे।

Tags:    

Similar News