Lakhimpur Kheri News: हसनपुर में हुए विवाद का वीडियो वायरल, मचा बवाल
Lakhimpur Kheri News: पीड़ित पक्ष के न्याय के लिए पुलिस से लगा रहा गुहार, फिर भी नहीं हो रही कोई सुनवाइ।;
Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी के कोतवाली सदर इलाके के एलआरपी चौकी क्षेत्र के हसनपुर गांव में हुए विवाद को लेकर दबंग लोगों ने दूसरे पक्ष को बेरहमी से पीटने का मामला गरमाता जा रहा है। वहीं न्याय के लिए दर-दर भटक रहा पीड़ित पक्ष पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है। लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। विवाद इस बात को लेकर हुआ कि सुवा वर्मा रास्ते से चारा लेकर निकल रहा था इस दौरान रास्ते के किनारे बंधी गाय ने उनका चारा खा लिया तो वह आग बबूला हो गया और गाय को पीटने लगा। उसके बाद जब सोनू ने इस बात का विरोध किया और कहा कि गाय को क्यों मारा तो दबंग लोगों ने सोनू को और सोनू के परिवार वालों को भी पीटा। यह पूरा मामला लखीमपुर खीरी के एलआरपी चौकी क्षेत्र के हसनपुर गांव का बताया जा रहा है। गांव के ही एक व्यक्ति ने इसका पूरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।