Jaipur News: 14 महीने किडनैपर के पास रहा मासूम, जब पुलिस ने लिया तो वापस किडनैपर के पास जाने के लिए रोने लगा
Jaipur News: जयपुर से एक अनोखा Vedio देखने को मिला है। 14 महीने पहले किडनैप हुए 11 महीने के बच्चे कुक्कू उर्फ कान्हा को पुलिस ने ढूंढ लिया। बच्चा अब 2 साल का हो चुका है। पुलिस ने किडनैपर से बच्चा लिया तो मासूम रोने लगा। बच्चा वापस किडनैपर के पास जाने के लिए रोता रहा। बच्चा किडनैपर से लिपटकर जोर-जोर से रोने लगा। बच्चे को रोता देख किडनैपर की आंखों में भी आंसू आ गए। पुलिस भी काफ़ी हैरत में रह गयी आखिर किस मोहब्बत के साथ इस किडनैपर ने बच्चे को पाला था। पुलिस ने किडनैपर से बरामद बच्चे को उसके माता पिता को सौप दिया है।;
Report : Ashish Kumar Pandey
Update:2024-08-30 15:18 IST