वीडियो रथ: अब PM मोदी 'आकांक्षा पत्र' के जरिए ऐसे जानेंगे UP के मन की बात

अगले साल यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी जोरदार तैयारी में लगी है। अब आकांक्षा पत्र के माध्यम से बीजेपी यूपी के लोगों की मन की बात पीएम मोदी तक पहुंचाएगी। बीजेपी ने बुधवार को कानपुर के किदवई नगर विधानसभा से इस मुहिम की शरुआत की है।

Update:2016-11-16 18:06 IST

कानपुर: अगले साल यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी जोरदार तैयारी में लगी है। अब आकांक्षा पत्र के माध्यम से बीजेपी यूपी के लोगों की मन की बात पीएम मोदी तक पहुंचाएगी। बीजेपी ने बुधवार को कानपुर के किदवई नगर विधानसभा से इस मुहिम की शरुआत की है। जिसमे आकांक्षा पत्र के माध्यम से लोग अपनी समस्या लिखकर आकांक्षा पेटी में डालेंगे। यह पत्र पीएमओ (प्राइम मिनिस्टर ऑफिस) भेजे जाएंगे। इससे पीएम मोदी लोगों की समस्याओं से अवगत होंगे और उसका निवारण करेंगे। इस वीडियो रथ का मकसद यूपी सरकार की विफलताओ से जनता को अवगत कराना और केंद्र सरकार की सफलताओं को पब्लिक तक पहुंचना है।

यह भी पढ़ें ... मोदी की राह में कांग्रेसी, UP में ‘राहुल गांधी हर्बल चाय’ के सहारे जनाधार खोज रही कांग्रेस

आकांक्षा पत्र से पीएम मोदी जानेंगे यूपी के मन की बात

-कानपुर बीजेपी नगर इकाई ने वीडियो रथ का आगाज किया है।

-इस रथ में एक बड़ी स्क्रीन लगी हुई है।

-जिसमे पीएम नरेंद्र मोदी के चुनिंदा भाषण चलाए जा रहे है।

-रथ में एक आकांक्षा पेटी लगी हुई है।

-रथ में मौजूद बीजेपी वर्कर सभी एरिया में जाकर आकांक्षा पत्र वितरित करेंगे।

-जिसमें लोग अपनी समस्याओं को लिखकर आकांक्षा पेटी में डालेंगे।

यह भी पढ़ें ... BJP की परिवर्तन यात्रा पहुंची मैनपुरी, वीके सिंह बोले-नोटबंदी से परेशान हैं भ्रष्टाचारी

आकांक्षा पत्र में क्या लिखा है ?

-इस आकांक्षा पत्र के माध्यम से पहुंचाएं. हम तक अपने मन की बात।

-जिसका स्लोगन है यूपी के मन की बात।

यह भी पढ़ें ... बड़ा फैसला: BJP अब प्रत्याशियों के खाते में ही देगी रकम, नकद लेन-देन बंद

बीजेपी जिलाध्यक्ष ने क्या कहा ?

-बीजेपी जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी के मुताबिक, अब जनता अपने मन की बात सीधे पीएम से कह सकती है।

-इस पत्र के माध्यम से लोग अपनी समस्या को पेटी में डालेंगे।

-यह सभी पत्र पीएमओ (प्राइम मिनिस्टर ऑफिस) भेजे जाएंगे।

-इन पत्रों से यह भी पता चलेगा कि प्रदेश की जनता सबसे से ज्यादा किन समस्याओं से ग्रसित है।

-उनका निवारण किस प्रकार से किया जाए और वह जनता की समस्या को निवारण करेंगे।

यह भी पढ़ें ... PM मोदी बोले- मीडिया में सरकार का दखल सही नहीं, मिले अभिव्यक्ति की आजादी

-सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि इस वीडियो रथ के माध्यम से बीजेपी यूपी सरकार की विफलता को जनता के सामने रखेगी।

-इसके साथ ही केंद्र सरकार की सफलताओं को जनता तक पहुंचाया जाएगा।

-इसकी शुरुआत कानपुर के किदवाई नगर विधान सभा से की गई है।

-यह रथ सभी विधान सभाओं, वार्ड और गलियों तक जाएगा।

-उन्होंने कहा कि लोग हमारे इस अभियान को बहुत पसंद कर रहे हैं।

-कार्यक्रम की शुरुआत करते ही हजारों लोग अपने मन की बात आकांक्षा पेटिका में डाल चुके हैं।

यह भी पढ़ें ... PM मोदी बोले- मीडिया में सरकार का दखल सही नहीं, मिले अभिव्यक्ति की आजादी

जनता को है पूरी उम्मीद

-मन की बात लिखने वाली रजिया बेगम के मुताबिक, मैंने अपने मन की बात लिख आकांक्षा पेटी में डाल दिया है।

-मुझे पूरी उम्मीद है कि पीएम नरेंद्र मोदी हमारी समस्याओं को हल करेंगे।

-उन्होंने ने कहा कि प्रदेश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी और कानून व्यवस्था की समस्या बनी हुई है।

-वहीं नोट बंदी पर रजिया ने इस पहल का स्वागत किया।

-उन्होंने कहा कि इससे गरीबी दूर होगी और काला घन बाहर आएगा।

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज

Tags:    

Similar News