PHOTOS: एक फिर दिखा सुहाना का बोल्ड अंदाज, साथ में थी मां गौरी खान

Update:2017-12-24 06:43 IST
PHOTOS: एक फिर दिखा सुहाना का बोल्ड अंदाज, साथ में थी मां गौरी खान
  • whatsapp icon

मुंबईः शाहरुख और गौरी खान की बेटी सुहाना की फोटो एक बार फिर चर्चा में हैं। शाहरुख की 17 साल की बेटी सुहाना दिल्ली (Cirque Le Soir )में नजर आईं। वे अपनी मां गौरी खान के साथ मौजूद थीं। इस दौरान सुहाना ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस और हाई हील्स में बेहद गॉर्जस लग रही थीं, ऊपर से खुले बालों और पिंक कलर की लिपस्टिक में सुहाना का लुक होश उड़ाने वाला है।

यह भी पढ़ें...राष्ट्पति भवन में स्पेशल स्क्रीनिंग राजकुमार राव की फिल्म ‘शादी में जरुर आना’

मां गौरी भी उनके साथ थी। उनसे भी नजरें हटाना मुश्किल था।पार्टी में ब्लैक कर की जींस और कोट में व्हाइट कलर की हाई हील्स में काफी स्टाइलिश दिखाई दे रही थीं। इस पार्टी की एक तस्वीर गौरी ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की है।

Tags:    

Similar News