लेईको ने 13MP के दो रियर कैमरों के साथ पेश किया LeEco Cool1, जानें और खूबियां
लखनऊ: आजकल मार्केट में स्मार्टफोन्स आ गए हैं कि जब कोई मोबाइल खरीदने का मन बनता है, तो वह कंफ्यूज हो जाता है। ऐसे में हम आपको एक नए फोन के बारे में बताते हैं , जो कि आपके बजट में होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी होगा। जी हां, अपने बेहतरीन हैंडसेट्स के लिए जानी जाने वाली कंपनी लेईको ने अपनी कूल सीरीज का दमदार स्मार्टफोन Leeco Cool 1 पेश किया है। जो कि करीब 11,100 की प्राइस रेंज में है।
कहां कर सकते हैं इसे ऑर्डर
जो कस्टमर्स खरीदने की इच्छा रखते हैं, वे इसे कूलपैड की वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। इसकी सेल 24 अगस्त से होने की उम्मीद हैबता दें कि इसे तीन शानदार शेड्स गोल्ड, सिल्वर और रोज़ गोल्ड में पेश किया गया है। लेईको कंपनी ने Leeco Cool 1 को तीन वैरिएंट्स में पेश किया है, जिनमें 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वाले वर्जन शामिल हैं।
जानें कैसे हैं फीचर्स
फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी आईपीएस इन-सेल डिस्प्ले दी गई है। जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन (1920x1080 पिक्सल) है। एप्लीकेशंस की स्मूथ फंग्शनिंग के लिए इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस किया गया है, जिसमें एड्रेनो 510 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।
फोन में है 8 मेगापिक्सल का है सेल्फी शूटर
इस फोन की सबसे खास बात है कि इसमें 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं, जो काफी बेहतरीन पिक्चर्स क्लिक करते हैं। कैमरे के स्पेसिफिकेसन के लिए इसमें एफ/ 2.0 अपर्चर, फेज़-डिटेक्शन ऑटो फोकस, 4के वीडियोरिकॉर्डिंग, 720 पिक्सल स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग और डुअल-टोन एलईडी फ्लैश जैसे ऑप्शन शामिल किए गए हैं। साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर भी है, जो सेल्फी लवर्स के लिए काफी अच्छा है।
कनेक्टिविटी की ये हैं खूबियां
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, वॉयस ओवर एलटीई, वाई-फाई 802.1111 एसी/ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल हैं। डुअल-सिम वाला यह फोन एंड्रॉएड 6.0 मार्शमैलो पर बेस्ड ईयूआई 5.6 पर रन करता है। बैटरी की बात करें तो इसमें 4060 एमएएच की बैटरी दी गई है. जो इसे गजब का पावर बैकअप देती है।