National Disabled Cricket Championship: अखिल भारतीय दिव्यांग क्रिकेट T-20 के लिए यूपी टीम घोषित, कानपुर के राहुल सिंह बने कप्तान

National Disabled Cricket Championship: राजस्थान के उदयपुर में राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उत्तर प्रदेश के टीम का नेतृत्व कानपुर के राहुल सिंह कर रहे है। चैंपियनशिप के लिए ट्रॉफी का अनावरण गोवा के स्टेडियम में किया गया।;

Update:2023-09-25 22:42 IST

National Disabled Cricket Championship: डीसीसीआई (DDCI: Disabled Cricket Council of India) द्वारा तीसरे राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप (3rd National Physical Disability Championship) का आयोजन होने जा रहा है। राजस्थान के उदयपुर में दिनांक 28 सितंबर से 8 8 अक्टूबर तक टी 20 चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा। अखिल भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टी-20 प्रतियोगिता में देश से 24 टीमें भाग ले रही हैं। वहीं सोमवार को चैंपियनशिप के लिए ट्रॉफी का अनावरण भी कर दिया गया है। बीसीसीआई(BCCI)के सचिव जय शाह द्वारा यूपी के क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्यों की मौजूदगी में ट्रॉफी को लॉन्च किया गया। पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह इस चैंपियनशिप के ब्रैंड एंबेसडर है। इसका उद्घाटन भी इन्हीं के द्वारा किया जाना है। उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन फॉर फिजिकली चैलेंज्ड के अध्यक्ष द्वारा 15 सदस्यीय टीम की घोषणा भी कर दी गई है। यूपी टीम की कमान कानपुर के राहुल सिंह को सौंपी गई है। टीम के कोच अविनाश राय हैं।

उत्तर प्रदेश भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम की 15 सदस्यीय टीम:

(1) राहुल सिंह (कप्तान), (2) राधिका प्रसाद (उपकप्तान), (3) प्रमोद कुमार (विकेट कीपर), (4) सुरेन्द्र गौतम, (5) हरिओम, (6) अंकित गौतम, (7) ओमवीर, (8) चन्द्रशेखर, (9) मो0 अजहर, (10) विमल परमार, (11) विशाल यादव, (12) विन्टू यादव, (13) वारिस, (14) सुशील, (15) अजय यादव

अतिरिक्त खिलाड़ी - चिंटू, गोपाल यादव है।




चैंपियनशिप की ट्रॉफी का अनावरण

राष्ट्रिय दिव्यांग चैंपियनशिप 2023 के लिए ट्रॉफी का अनावरण भी कर दिया गया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने गोवा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आगामी तीसरी राष्ट्रीय शारीरिक विकलांगता टी-20 क्रिकेट चैम्पियनशिप 2023 के लिए ट्रॉफी का अनावरण किया। इस मौके पर बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और आईपीएल चेयरमैन अरुण सिंह धूमल भी मौजूद थे। दिव्यांग क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (DCCI) का प्रतिनिधित्व करते हुए सचिव रविकांत चौहान और संयुक्त सचिव स्क्वाड्रन रिटायर्ड लीडर अभय प्रताप सिंह भी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News