Adil Teli Biography In Hindi: कौन है आदिल तेली, क्या है इनका गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें इनकी पूरी प्रोफाइल

Adil Teli Biography In Hindi: आदिल तेली कौन है, इनका गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड क्या है? चलिए जानते है इनकी पूरी प्रोफाइल...

Written By :  Chitra Singh
Update: 2021-09-08 04:40 GMT

आदिल तेली (डिजाइन फोटो- @imAdilteli Twitter)

Adil Teli Biography In Hindi: गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जम्मू-कश्मीर के रहने वाले आदिल तेली (Adil Teli) का नाम शामिल हो गया है। क्या आप जानते है कि आदिल तेली कौन है (Who is Adil Teli), इनका गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Adil Teli Guinness World Record) क्या है? चलिए जानते है इनकी पूरी प्रोफाइल (Adil Teli Profile) के बारे में...

आदिल तेली कौन है (Adil Teli Kaun Hai)

आदिल तेली एक प्रोफेशनल साइकलिस्ट (Adil Teli cyclist) है। आदिल ने इसी साल दो बड़ें रिकॉर्ड कायम किए हैं, जिसमें से एक है- गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड।

आदिल तेली की जीवनी (Adil Teli Ki Jivani)

कश्मीरी युवा आदिल तेली का जन्म अगस्त 1997 को जम्मू-कश्मीर के नरबल में हुआ था। आदिल बीते पांच सालों से सीनियर नेशनल राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जम्मू-कश्मीर का नेतृत्व कर रहे है। इस काम को करने वाले वे जम्मू-कश्मीर के पहले व्यक्ति हैं। वर्तमान में आदिल की उम्र (Adil teli age) 23 वर्ष है।

क्या है आदिल तेली का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Adil Teli Ka Guinness World Record Kya Hai)

7 सितंबर को आदिल तेली ने एक नया इतिहास रचा है। उन्होंने बड़े ही कम समय में कश्मीर से कन्याकुमारी की यात्रा तय करके गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) में अपना नाम दर्ज कर देश का नाम रोशन किया है।

आदिल ने 8 दिन, 1 घंटा और 37 मिनट का समय लेते हुए साइकिल से 3,600 किलोमीटर का सफर तय किया और कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक (Kashmir to Kanyakumari journey on cycle) की यात्रा तय की। एक नया रिकॉर्ड कायम करने के बाद आदिल बताया, "इसके लिए मुझे बहुत ज़्यादा तैयारी करनी पड़ी क्योंकि ये 36,000 किलोमीटर की दूरी है। बहुत ज़्यादा दिक्कतें आईं लेकिन मैंने हार नहीं मानी। विश्व रिकॉर्ड तोड़ना मेरा मकसद था। इसमें 8 दिन 1 घंटे 37 मिनट लगे। हमारे युवाओं में बहुत क्षमता है वे खेलों की तरफ आएं और ड्रग्स से दूर रहें।" उन्होंने आगे कहा, "2013 में मैंने पहली बार जम्मू-कश्मीर का राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधत्व किया। मुझे मां-बाप से बहुत सपोर्ट मिला।"

आदिल तेली के सोशल मीडिया अकाउंट्स (Adil Teli Social Media)

आदिल तेली का इंस्टाग्राम (Adil teli Instagram)- @adilteliofficial

आदिल तेली का ट्विटर (Adil teli Twitter)-  @imAdilteli

Tags:    

Similar News