एएफसी अंडर-19 क्वालीफायर: दोहा रवाना हुई भारतीय टीम, भिड़ेंगी सऊदी अरब से

एएफसी अंडर-19 चैम्पियनशिप-2018 क्वालीफायर के लिए भारतीय फुटबाल टीम दोहा के लिए रवाना हो गई है। इस टीम में फीफा अंडर-17 विश्व कप में खेल चुकी भारती

Update: 2017-10-25 10:09 GMT
एएफसी अंडर-19 क्वालीफायर: दोहा रवाना हुई भारतीय टीम, भिड़ेंगी सऊदी अरब से

नई दिल्ली: एएफसी अंडर-19 चैम्पियनशिप-2018 क्वालीफायर के लिए भारतीय फुटबाल टीम दोहा के लिए रवाना हो गई है। इस टीम में फीफा अंडर-17 विश्व कप में खेल चुकी भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें:FIFA U-17: USA ने 3-0 से INDIA को हराया, लेकिन बच्चों ने दिल जीत लिया

भारतीय टीम का सामना 2018 एएफसी अंडर-19 चैम्पियनशिप क्वालीफायर में चार नवम्बर को दम्माम के प्रिंस मोहम्मद बिन फहद स्टेडियम में सऊदी अरब की टीम से होगा। भारतीय गोलकीपर धीरज सिंह मोइरंगथेम ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में कहा,"अंडर-19 एएफसी क्वालीफायर के लिए रवाना।"

यह भी पढ़ें:फीफा अंडर-17 विश्व कप— एक्सपोजर और जोश से भरे हैं भारतीय फुटबालर

मिडफील्डर राहुल कनोली प्रवीण ने डिफेंडर जीतेंद्र सिंह और संजीव स्टालिन के साथ फेसबुक पर जारी एक तस्वीर के साथ पोस्ट में कहा, "दोस्त अनवर अली की कमी खल रही है।" भारत को इस टूर्नामेंट के लिए ग्रुप-डी में शामिल किया गया है। सऊदी अरब के बाद उसका सामना छह नवम्बर को यमन और आठ नवम्बर को तुर्कमेनिस्तान से होगा।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News