नहीं रहे पूर्व MotoGP चैंपियन निकी हेडन, बचपन से ही था मोटरसाइकिल रेसर बनने का सपना
पूर्व मोटो जीपी (MotoGP) चैंपियन और अमेरिका के पेशेवर मोटरसाइकिल रेसर निकी हेडन (Nicky Hayden) का निधन हो गया।
रोम: पूर्व मोटो जीपी (MotoGP) चैंपियन और अमेरिका के पेशेवर मोटरसाइकिल रेसर निकी हेडन (Nicky Hayden) का निधन हो गया। 17 मई को इटली के रिमिनी कोस्टलाइन में एक कार से हुई भिड़ंत के बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार रात उन्होंने आखिरी सांस ली। 'बीबीसी' की रिपोर्ट के अनुसार, निकी हेडन के भाई टॉमी हेडन ने उनके निधन की जानकारी दी।
कार से हुई दुर्घटना में हेडन के सिर पर गहरी चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें सेसेना के मॉरिजियो बुफालिनी हॉस्पिटल के इंटेंसिव केयर यूनिट में एडमिट कराया गया था।
हॉस्पिटल की ओर से गुरुवार को दी गई जानकारी में कहा गया था कि उन्हें कई अंगों में गंभीर और घातक चोट लगी। हेडन ने इटली में 14 मई को वर्ल्ड सुपरबाइक चैंपियनशिप में रेड बुल होंडा टीम के लिए हिस्सा लिया था।
हेडन के निधन की जानकारी देते हुए उनके भाई टॉमी ने कहा कि उनके साथ परिवार की कई बहुमूल्य यादें हैं। उन्होंने बचपन से ही एक मोटरसाइकिल रेसर बनने का सपना देखा था। इस सपने को हेडन ने न सिर्फ पूरा किया, बल्कि इसमें सफलता भी हासिल की।
--आईएएनएस