IPL 2025 में RCB के लिए इस बार ये तिगड़ी जोड़ी मचाएगी तबाही, दिला सकती है पहली ट्रॉफी

IPL 2025 Update Today: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 का ट्रॉफी जीतने के लिए पूरी तैयारी में है। RCB की नजर इस बार हर हाल में ट्रॉफी जीतने पर है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2025-01-22 08:00 IST

IPL 2025 Update Today (Credit: Social Media)

IPL 2025 RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 का ट्रॉफी जीतने के लिए पूरी तैयारी में है। RCB की नजर इस बार हर हाल में ट्रॉफी जीतने पर है। विराट कोहली के साथ साथ RCB की नजर और उम्मीद अन्य 2 खिलाड़ियों से भी होगी। जिनपर टीम ने बड़े दांव लगाए हैं। दरअसल RCB की नजर ट्रॉफी जीतने के लिए Virat Kohli, Rajat Patidar और Phil Salt पर होगी।

RCB को IPL ट्रॉफी दिलाएगी ये तिगड़ी जोड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 लीग का 18 वां सीजन जल्द ही खेला जाएगा। RCB की पॉपुलरिटी किसी से छुपी नहीं है लेकिन पिछले 17 सीजन में टीम ने एक बार भी खिताब नहीं जीता है। अब इस साल RCB की नजर हर हाल में ट्रॉफी जीतने पर होगी। हालांकि RCB की टीम में इस बार कई बदलाव नजर आएंगे। विराट कोहली अभी भी आरसीबी का हिस्सा हैं लेकिन फाफ डीसी और ग्लेन मैक्सवेल RCB से निकलकर पंजाब से जुड़ चुके हैं। ऐसे में आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए विराट कोहली, रजत पाटीदार और फिल साल्ट की तिकड़ी जोड़ी काम करेगी। 


विराट कोहली, रजत पाटीदार और फिल साल्ट तीनों ही खिलाड़ी टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं। पूरी संभावना जताई जा रही है कि, इस बार विराट कोहली के साथ फिल साल्ट पारी की शुरुआत करेंगे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रजत पाटीदार आ सकते हैं। ये 3 खिलाड़ी ही इस बार आरसीबी की बल्लेबाजी की रीढ़ होंगे और जीत के लिए किसी भी टीम को इन तीनों को जल्दी आउट करना सबसे ज्यादा महत्पूर्ण होगा।

इन तीनों ही खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो विराट कोहली IPL इतिहास में वे पिछले सीजन औरेंज कैप होल्डर रहे थे। विराट कोहली ने अब तक 252 मैचों में 8 शतक और 55 अर्धशतक लगाते हुए 8004 रन बनाए हैं। रजत पाटीदार साल 2021 से 2024 के बीच 27 मैचों में खेलते हुए 1 शतक और 7 अर्धशतक लगाते हुए वे 799 रन बना चुके हैं। फिल साल्ट नए हैं, साल्ट पिछले 2 सीजन से IPL खेल रहे हैं। साल 2023 में डीसी का हिस्सा रहे फिल साल्ट ने केकेआर को 2024 का चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। फिल साल्ट ने 2 सीजन में 21 मैचों में 6 अर्धशतक लगाते हुए 175 से उपर की स्ट्राइक रेट से 653 रन बनाए हैं। अब ऐसे में RCB की नजर अपने इन तीन खिलाड़ियों पर होगी। 

Tags:    

Similar News