छठी बार एगॉन चैम्पियनशिप खिताब जीतना चाहते हैं मरे, नजरें विंबलडन पर

Update:2017-06-20 14:59 IST
छठी बार एगॉन चैम्पियनशिप खिताब जीतना चाहते हैं मरे, नजरें विंबलडन पर
  • whatsapp icon

लंदन : शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे का लक्ष्य छठी बार एगॉन चैम्पियनशिप टूर्नामेंट को जीतना है। इस टूर्नामेंट में मंगलवार को मरे का सामना अपने हमवतन एल्जाज बेदेने से होगा।

इस टूर्नामेंट की दौड़ में स्टान वावरिंका और मिलोस राओनिक भी हैं।

मरे ने कहा, "मैंने पिछले कुछ साल में अपने करियर का सबसे शानदार टेनिस खेला है। यह टूर्नामेंट बहुत मुश्किल है और अगर इसमें आप अच्छी लय हासिल कर लेते हैं, तो आप अच्छी फॉर्म में रहते हुए विंबलडन ओपन में प्रवेश कर सकते हैं।"

Tags:    

Similar News