19 साल के डोनाल्ड ने जड़ा सबसे तेज दोहरा शतक,की रवि शास्त्री की बराबरी

Update:2016-07-18 20:08 IST
फाइल फोटो : एन्यूरिन डोनाल्ड

नई दिल्लीः19 साल के एन्यूरिन डोनाल्ड ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया है। इंग्लैंड काउंटी क्रिकेट में डोनाल्ड ने सबसे तेज डबल सेंचुरी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। बता दें कि अभी तक यह रिकॉर्ड इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व प्लेयर रवि शास्त्री के नाम दर्ज था। शास्त्री ने यह रिकॉर्ड साल 1985 में बनाया था शास्त्री ने 123 गेंदों पर डबल सेंचुरी लगाई थी।

डोनाल्ड ने रविवार को स्पेकसेवर्स काउंटी चैंपियनशिप डिविजन टू के चार दिवसीय मुकाबले के पहले दिन डर्बीशायर के खिलाफ ग्लेमोर्गन की ओर से खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की।

यह भी पढ़ें ... IND-ENG क्रिकेट सीरीज का कार्यक्रम घोषित, जानिए कहां-कहां होंगे मैच

खेली 136 गेंदों पर 234 रन की धुआंधार पारी

-डोनाल्ड ने 123 बॉल पर 200 रन बनाए। डोनाल्ड ने इस मैच में 136 गेंदों पर 234 रन की पारी खेली।

-जिसमें 26 चौके और 15 छक्के शामिल थे। डोनाल्ड ने अपना दूसरा शतक सिर्फ 43 गेंदों में ही बना डाला।

-डोनाल्ड ने अपनी इस धमाकेदार पारी में 150 रन छक्के के साथ पूरे किए जबकि 200 का आंकड़ा भी उन्होंने छक्का जड़कर ही हासिल किया।

-उनकी इसी पारी के दम पर उनकी टीम 8 विकेट के नुकसान पर 491 रन बनाने में सफल रही।

 

Tags:    

Similar News