रियो में बड़ा उलटफेर, दुनिया के नंबर एक तीरंदाज किम हुए बाहर

Update:2016-08-09 01:15 IST

रियो डी जेनेरोः रियो ओलंपिक में सोमवार देर रात बड़ा उलटफेर हुआ। तीरंदाजी की व्यक्तिगत स्पर्धा में दक्षिण कोरिया के खिलाड़ी और दुनिया के नंबर वन किम वू जिन दूसरे राउंड में हारकर स्पर्धा से बाहर हो गए। उन्हें इंडोनेशिया के रियाऊ इगा अगाथा ने पटकनी दी। किम की इस हार से तीरंदाजी की दुनिया से जुड़े लोगों को अचंभा हुआ है।

इससे पहले शनिवार को किम ने पुरुषों के टीम ईवेंट में अपने देश को गोल्ड मेडल दिया था। माना जा रहा था कि व्यक्तिगत स्पर्धा में वही जीतेंगे, लेकिन प्रतियोगिता स्थल सांबोड्रोमो में अगाथा के आगे किम की एक न चली। वह अगाथा से इस ईवेंट को 2-6 से गंवा बैठे। स्पर्धा के दौरान तेज हवा भी चल रही थी, लेकिन इंडोनेशियाई खिलाड़ी के तीर सही जगह लगते रहे, जबकि किम ने जो तीर फेंके, वे अपने लक्ष्य से भटकते रहे।

कौन हैं इगा अगाथा?

रियाऊ इगा अगाथा इंडोनेशिया के पूर्वी जावा प्रांत के सुराबाया के रहने वाले हैं। वह 24 साल के हैं। व्यक्तिगत स्पर्धा में वह पहला सेट किम से हार गए थे, लेकिन अगले तीन सेटों में उन्होंने किम को पछाड़ दिया। अगाथा के छोड़े दो तीर लक्ष्य पर बिल्कुल बीच में लगे। जिसे बुल्स आई कहा जाता है।

Tags:    

Similar News