Ashwin YouTube Channel Controversy: आईपीएल 2025 का आगाज होते ही कई तरह के कॉन्ट्रोवर्सी भी सामने आने लगे हैं। हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को लेकर एक कंट्रोवर्सी सामने आया है।
दरअसल CSK के हेड कोच में अश्विन के यूट्यूब चैनल को लेकर बड़ा बयान दिया है।
अश्विन के यूट्यूब चैनल पर विवाद (Ashwin YouTube Channel Controversy):
Delhi Capitals के खिलाफ हुए मैच के बाद अश्विन के यूट्यूब चैनल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि, मुझे इसके बारे में कोई आईडिया नहीं है। मुझे ये भी नहीं पता है कि उनका कोई यूट्यूब चैनल भी है तो मैं इन चीजों को फॉलो नहीं करता। ये एक अप्रासंगिक है।अब तक खेले चार मैचों में रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। अश्विन इन चार मैचों में सिर्फ तीन विकेट भी हासिल किए हैं।
बता दें कि, अश्विन को पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने रविचंद्रन अश्विन को खरीदा। जिसके बाद IPL 2025 में अश्विन CSK का हिस्सा हैं।
हालांकि, IPL 2025 अश्विन के लिए अभी तक कुछ खास नहीं गया है लेकिन CSK ने उनपर भरोसा जताया है और कई मैचों में मौका दिया है।
बता दें कि, अश्विन ने पिछले साल ही रिटायरमेंट ले लिया था। जिसके बाद अश्विन अब सिर्फ आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे। अश्विन के फैंस भी अश्विन को आईपीएल में देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे।
वहीं अगर आईपीएल 2025 में CSK के परफॉर्मेंस की बात करें तो चेन्नई को चेपॉक में खेले गए दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा। कई सालों बाद चेन्नई को चेपॉक स्टेडियम में हार का सामना करना पड़ा।
वहीं IPL 2025 में धोनी के बैटिंग पोजीशन को लेकर भी काफी विवाद हुआ। जिसके बाद धोनी ने अपने बैटिंग पोजीशन भी बदलें। अब देखना दिलचस्प होगा कि CSK अपना अगला मैच जीतती है या नहीं?