Zaheer Khan होंगे टीम इंडिया के अगले हेड कोच, Gautam Gambhir को करेंगे रिप्लेस

Zaheer Khan Team India Next Head Coach: जहीर खान ने टीम इंडिया का अगला हेड कोच बनने की इच्छा जताई है।;

By :  Anupma Raj
Update:2025-04-07 18:47 IST

Zaheer Khan (Credit: Social Media)

Zaheer Khan Team India Next Head Coach: भारतीय क्रिकेट टीम को जल्द ही नया हेड कोच मिल सकता है। भारतीय क्रिकेट टीम का अगला हेड कोच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी जहीर खान हो सकते हैं। इस बात का जिक्र खुद जहीर खान ने की है। Zaheer Khan जल्द ही Gautam Gambhir को रिप्लेस कर सकते हैं।

जहीर खान होंगे टीम इंडिया के अगले हेड कोच (Zaheer Khan Team India Next Head Coach):

जहीर खान टीम इंडिया के अगले हेड कोच हो सकते हैं। हालांकि जहीर खान ने टीम इंडिया का अगला हेड कोच बनने की इच्छा जताई है। बता दें कि, टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान IPL 2025 में अभी लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ मेंटॉर के तौर पर जुड़े हुए हैं।


LSG 8 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करेगी। इससे ठीक पहले Zaheer Khan ने टीम इंडिया का कोच बनने को लेकर बयान दिया है। 

8 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स से लखनऊ सुपर जायंट्स से खेलेगी। लेकिन इससे पहले कोलकाता में आयोजित ‘इंडिया@100: लीडरशिप इनसाइट फ्रॉम द स्पोर्ट्स इकोनॉमी’ कार्यक्रम में जहीर खान शामिल हुए। इस दौरान जहीर खान से पूछा गया कि, ‘क्या जहीर खान भविष्य में टीम इंडिया का कोच बनना चाहेंगे?’

इसके जवाब में जहीर खान ने कहा कि, “मैं अप्लाई नहीं कर रहा हूं लेकिन हां मुझसे पूछा गया तो जरूर बनना चाहूंगा। ये मेरे लिए बहुत ही सम्मान की बात होगी।

जहीर खान ने टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर कहा कि, “बिल्कुल नहीं. मैं टेस्ट क्रिकेट को lemar बिल्कुल भी चिंतित नहीं हूं। समय आ चुका है जब टेस्ट, वनडे और टी20I एक साथ हो सकते हैं। अभी भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो टेस्ट क्रिकेट को पसंद करते हैं और उसे फॉलो भी करते हैं। अब हम टेस्ट में ज्यादा नतीजे भी देख रहे हैं और ये काफी रोमांचक भी है। मजबूत टीमें 5 मैचों की सीरीज भी खेल रही हैं, जो सही दिशा में एक कदम है।”

IPL में युवा टैलेंट पर जहीर खान ने कहा कि, “युवाओं में दृढ़ संकल्प और भूख उन्हें काफी ज्यादा उत्साहित करती है। आईपीएल उन्हें अवसर भी देता है। जब 2008 में लीग शुरू हुई थी, तब लगभग 600-800 खिलाड़ियों ने ही रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन पिछले मेगा ऑक्शन में लगभग 1600 खिलाड़ियों ने आईपीएल में रजिस्टर किया था। क्रिकेट की यही ग्रोथ और सफलता की अब कहानी है, जिसकी हम बात कर रहे हैं। 

जहीर खान ने आगे कहा कि, “आईपीएल खेलने का ये सपना खिलाड़ियों को नेशनल टीम में पहुंचने में मदद करता है। ड्रेसिंग रूम में एंट्री करते ही देखा जा सकता है कि अनकैप्ड खिलाड़ी किस तरह से सीखने के लिए उत्सुक रहते हैं। वो लगातार निकोलस पूरन, ऋषभ पंत या किसी दूसरे इंटरनेशनल अनुभवी खिलाड़ी से बातचीत भी करते रहते हैं।।भारतीय क्रिकेट के दबदबे को बनाए रखने के लिए ये सब वाकई बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसे खिलाड़ियों के साथ काम करने से मुझे काफी ज्यादा संतुष्टि भी मिलती है। 

Tags:    

Similar News