IPL 2025 PBKS vs CSK Pitch Report: गेंदबाज और बल्लेबाज किसे होगा फायदा, जानें पिच रिपोर्ट

IPL 2025 PBKS vs CSK Pitch Report: IPL 2025 के 22वें मैच में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला चंडीगढ़ में होगा।;

By :  Anupma Raj
Update:2025-04-07 17:55 IST

CSK vs PBKS (Credit: Social Media)

IPL 2025 PBKS vs CSK Pitch Report: आईपीएल 2025 के 22वें मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का मुकाबला चंडीगढ़ स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से होगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला काफी अहम होगा। दोनों ही टीमें (CSK vs PBKS) एक दूसरे को कड़ी टक्कर देंगी।

चंडीगढ़ के पिच पर दोनों ही टीमों के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। तो आइए जानते हैं IPL 2025 PBKS vs CSK Pitch Report: गेंदबाज और बल्लेबाज किसे होगा फायदा, जानें पिच रिपोर्ट के बारे में विस्तार से:


IPL 2025 CSK vs PBKS पिच रिपोर्ट (IPL 2025 CSK vs PBKS Pitch Report):

IPL 2025 CSK vs PBKS पिच रिपोर्ट की बात करें तो मुल्लांपुर की पिच पर तेज गेंदबाजों को फायदा होगा क्योंकि उन्हें अच्छी और तेज उछाल मिलेगी, जिससे शुरुआती ओवरों में बल्लेबाजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। लेकिन बाद के ओवर्स में बल्लेबाज गेंदबाजों पर हावी हो सकते हैं।

उछाल होने के कारण गेंद बल्ले पर आसानी से भी आएगी और बल्लेबाज लंबे लंबे शॉट लगाने में सफल होंगे। वहीं, ओस भी इस मैदान पर सबसे एक बड़ा फैक्टर है, जिससे गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकती है। ऐसे में टॉस जीतकर ज्यादातर टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है। 

पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन (Punjab Kings Playing XI):

श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेट कीपर), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को जेनसन, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन(Chennai Super Kings Playing XI):

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे,विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना

IPL 2025 CSK vs PBKS हेड टू हेड रिकॉर्ड्स (IPL 2025 CSK vs PBKS Head To Head Records):

IPL 2025 CSK vs PBKS हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो दोनों ही टीमों के बीच 30 मुकाबले खेले गए हैं। पंजाब किंग्स ने 14 मैच और चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 मैच जीते हैं।  

Tags:    

Similar News