Kapil Dev ने किया खुलासा, कौन होगा टीम इंडिया का Test, टी20 और वनडे टीम का कप्तान
Kapil Dev: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी कपिल देव ने टीम इंडिया के नए कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या को सपोर्ट किया है।;
Kapil Dev (Credit: Social Media)
Kapil Dev On Team India Next Captain: भारतीय क्रिकेट टीम के अगले कप्तान को लेकर चर्चा तेज है। टी20 कप्तान और वनडे कप्तान को लेकर BCCI यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही फैसला करेगी और नया कप्तान के नाम का घोषणा करेगी।
ऐसे में कई रिपोर्ट्स की मानें तो हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल (Shubman Gill) का नाम भारतीय क्रिकेट टीम के अगले कप्तान के रूप में चर्चा में है।
कपिल देव ने बताया कौन होगा भारतीय क्रिकेट टीम के अगले टी20 और वनडे कप्तान (Indian Cricket Team Next T20 And ODI Captain):
पिछले कुछ समय से लिमिटेड ओवर्स के फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। पिछले साल भारत ने टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीता और इस साल चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के साथ वनडे फॉर्मेट में भी अपने दबदबे को कायम रखा है। T20 और One Day फॉर्मेट के अलावा Test Cricket के लिए भारत को अगले कप्तान की तलाश है। लेकिन इस बीच टीम के लिए सबसे अहम सवाल ये बना हुआ है कि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के जाने के बाद व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया की कमान कौन संभालेगा।
टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कर रहे हैं। इस पर भारत के पूर्व चैंपियन कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने बताया है कि, वनडे और टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या को करनी चाहिए। कपिल देव ने पांडया का पूरी तरह से सपोर्ट किया।
एक इंटरव्यू में टीम इंडिया के अगले कप्तान को लेकर पूछे गए सवाल पर कपिल देव ने कहा कि, 'मेरे लिए हार्दिक पांड्या मेरे व्हाइट बॉल फॉर्मेट के बेस्ट कप्तान हैं। इस पद के लिए कई दावेदार भी हैं, लेकिन पांड्या मेरी पहली पसंद हैं।'
बता दें कि, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मौजूदा समय में IPL 2025 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं। ऐसे में BCCI क्या फैसला लेती है इसके लिए इंतजार करना होगा।