IPL 2025 SRH vs GT: गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स को 7 विकेट से हराया

IPL 2025 SRH vs GT: IPL 2025 के 19वें मैच में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया है। SRH पर मिली जीत से GT ने पॉइंट्स टेबल में अपनी जगह मजबूत कर ली है।;

By :  Anupma Raj
Update:2025-04-06 22:56 IST

SRH vs GT (Credit: Social Media)

IPL 2025 SRH vs GT: आईपीएल 2025 के 19वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने 7 विकेट से हराकर अपनी जगह पॉइंट्स टेबल में मजबूत बना लिया है। दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने औसत स्कोर बनाए थे।

GT की शानदार जीत 

आईपीएल 2025 के 19वें मैच में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर अपनी जगह पॉइंट्स टेबल में मजबूत कर ली है। 

बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर के मात्र 152 रन बनाए। SRH की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी कप्तान पैट कमिंस ने की। कमिंस के शानदार पारी के बदौलत ही SRH 152 रन बना पाई। 


SRH के ओपनर्स ने एक बार फिर अपने फैंस को निराश किया। Travis Head के जल्दी आउट हो जाने के बाद Ishan Kishan और Abhishek Sharma ने कुछ हद तक पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

SRH ने बहुत जल्दी जल्दी अपने विकेट खो दिए। हालांकि, Henrich Klassen ने कुछ हद तक बेहतरीन शॉट्स खेलें लेकिन आउट होकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद SRH की टीम लड़खड़ाती नजर आई।

वहीं GT की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी Mohammed Siraj ने की। Mohammed Siraj ने 17 रन देकर 4 विकेट झटके जो काफी महत्वपूर्ण थे। 

वहीं 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने मात्र 149 रन बनाए। गुजरात की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी कप्तान Shubman Gill ने की। 
गुजरात की टीम ने भी काफी धीमी शुरुआत की क्योंकि बहुत जल्दी ही अपने 2 विकेट खो दिए थे। लेकिन कप्तान शुभमन गिल ने कुछ हद तक पारी को संभालने की कोशिश की। SRH की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी Mohammed Shami ने की। SRH के लिए ये जीत काफी महत्वपूर्ण थी।  

Tags:    

Similar News