Ashutosh Sharma Biography: आईपीएल 2024 में स्टार बने आशुतोष शर्मा के बारे में जानिए सब कुछ!

Ashutosh Profile IPL Runs Records Age Career Info: इस आर्टिकल में हम आशुतोष शर्मा के बारे में वह सब कुछ जानेंगे, जिसकी इससे पहले अधिकतर लोगों को जानकारी नहीं थी;

Update:2024-04-25 11:50 IST

Ashutosh Sharma Profile IPL Runs Records  (Photo. PBKS)

IPL 2024 Ashutosh Sharma Profile: आईपीएल 2024 में अपने बल्ले से विरोधी टीम के गेंदबाजों के दिलों में खौफ पैदा कर रहे मध्य प्रदेश के युवा विस्फोटक क्रिकेटर आशुतोष शर्मा इन दिनों खूब चर्चा में बने हुए हैं। पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए उन्होंने कई बार मैच जीताऊ पारी खेली है। एक फिनिशर के तौर पर टीम को आशुतोष शर्मा के रूप में सबसे बेहतरीन विकल्प मिला है। इस आर्टिकल में हम उनके बारे में वह सब कुछ जानेंगे, जिसकी इससे पहले अधिकतर लोगों को जानकारी नहीं थी।

Ashutosh Sharma Profile की पूरी जानकारी

आपको बताते चलें कि 15 सितंबर 1998 को मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में जन्मे आशुतोष शर्मा ने शुरू में बहुत ज्यादा स्ट्रगल भी किया। इसके बाद धीरे-धीरे क्रिकेट में उन्हें पहचान मिलने लगी। मध्य प्रदेश की अंडर-19 और अंडर-16 टीम के लिए खेलने के बावजूद भी आशुतोष को कभी भारत की अंडर-19 टीम में खेलने का मौका नहीं मिला। 25 वर्षीय इस खिलाड़ी में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। यही कारण है कि उन्हें आईपीएल 2024 के लिए पंजाब किंग्स ने अपने स्क्वाड में शामिल किया।

उन्होंने भी पंजाब किंग्स के मैनेजमेंट को बिल्कुल भी निराश नहीं किया और अपने प्रदर्शन से टीम को कई बार हार के मुंह से निकला। डेथ ओवरों में आशुतोष शर्मा पंजाब किंग्स के लिए सबसे बेहतरीन फिनिशर बल्लेबाजों में से एक हैं। शर्मा ने इसी साल अपना आईपीएल डेब्यु किया है और शुरुआती 5 मैचों में उनके बल्ले से लगभग 190 के स्ट्राइक रेट से 159 रन आए हैं। जिसमें एक शानदार अर्धशतक भी शामिल है, इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौक तथा 13 छक्के भी देखे गए हैं।

गौरतलब है कि आशुतोष शर्मा इसी शानदार प्रदर्शन के कारण ऑरेंज कैप की रेस में भी बने हुए हैं। पंजाब की टीम को उनसे आगे और भी ज्यादा उम्मीदें हैं। आशुतोष शर्मा के घरेलू प्रदर्शन की बात करें तो फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 4 मैचों में उन्होंने 268 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से एक शानदार शतक भी आया है। लिस्ट ए के 7 मुकाबलों में उनके बल्ले से मात्र 56 रन आए हैं। वहीं डोमेस्टिक T20 के 20 मैचों में उन्होंने 578 रन बनाए हैं, मध्यम वर्गीय बल्लेबाज के रूप में यह प्रदर्शन बेहद शानदार है।

Ashutosh Sharma Profile IPL Runs Records

फॉर्मेटमैचपारीरनउच्च स्कोरस्ट्राइक रेटशतकफिफ्टीचौकेछक्के
आईपीएल5515961189.2901913
फर्स्ट क्लास47268123109.38112513
लिस्ट ए76562181.150052
डोमेस्टिक टी20201957884195.27054843
Tags:    

Similar News