Asia Cup 2022: एशिया कप की छह टीमें फाइनल, जानिए सभी टीमों की पूरी स्क्वॉड और मजबूत कड़ी

Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 के लिए भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान के अलावा हॉन्ग कॉन्ग ने सभी क्वालीफायर मैच जीत के एशिया कप के लिए क्वालीफाई करते हुए छठी टीम बन गई है।;

Written By :  Prashant Dixit
Update:2022-08-25 23:15 IST

Asia Cup 2022 Squad (image social media)

Asia Cup 2022 Full schedule: एशिया कप 2022 के मुकाबले 27 अगस्त से खेलें जानें से पहले सभी एशिया कप खेलने वाली टीम क्लियर हो गई है। दरअसल, भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के नाम पहले से तय थे, लेकिन अब हॉन्ग कॉन्ग क्वालिफिकेशन राउंड के सभी मैच जीतकर इस टूर्नामेंट की छठी टीम बन गई है। इस टूर्नामेंट का भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के विरूद्ध 28 अगस्त को खेलेगा। आज इस लेख में जानेंगे एशिया कप खेलने वाली सभी टीमों की पूरी स्क्वॉड और मजबूत कड़ी के बारे में।

भारत की एशिया कप में मजबूत कड़ी

भारतीय टीम में वैसे तो कई मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं। लेकिन इस वक्त सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल शानदार फॉर्म में हैं। इन के अलावा भारतीय टीम को युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार, से भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद हैं।

एशिया कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और अवेश खान।

पाकिस्तान की एशिया कप में मजबूत कड़ी

पाकिस्तानी टीम को अपने कप्तान बाबर आजम के अलावा फखर जमान और मोहम्मद रिजवान से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होंगी। वहीं गेंदबाजी का जिम्मा शादाब खान और नसीम शाह जैसे टीम के धाकड़ गेंदबाजों पर होगा।

एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर और मोहम्मद हसनैन

श्रीलंका की एशिया कप में मजबूत कड़ी

श्रीलंका टीम के कप्तान दसून शनाका टीम की सबसे बड़ी और अच्छे प्रर्दशन की उम्मीद हैं। कुशल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, वनिन्दू हसरंगा और महेश थीक्षाना में मैच का रूख बदलने की काबिलियत से टीम खुश है।

एशिया कप के लिए श्रीलंका की टीम

दसुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, आशेन बंडारा, धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान पथिराना, नुवानीडु फर्नांडो, नुवान तुषारा और दिनेश चांदीमल।

बांग्लादेश की एशिया कप में मजबूत कड़ी

बांग्लादेश की टीम सबसे ज्यादा अपने कप्तान शाकिब उल हसन से उम्मीद कर रही होगी। यह खिलाड़ी अपने ऑलराउंडर क्षमता से गेम का रूख बदलने में माहिर माना जाता हैं। वहीं मुस्तफिजुर रहमान, मेहदी हसन और तस्कीन अहमद से भी टीम को एशिया कप में बहुत उम्मीदें है।

एशिया कप के लिए बांग्लादेश की टीम

शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, एबादोट हुसैन, परवेज हुसैन एमोन और मोहम्मद नईम।

अफगानिस्तान की एशिया कप में मजबूत कड़ी

अफगानिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद नबी और गेंदबाज मोहम्मद नबी पर अफगानिस्तानी फैंस की निगाहें होंगी, यह दोनों खिलाड़ी अपनी ऑलराउंडर क्षमता से खेल का रूख बदलने में सक्षम हैं। स्पिन गेंदबाज राशिद खान और फजलहक फारूखी से भी टीम को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

एशिया कप के लिए अफगानिस्तान की टीम

मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, अफसर जजई, अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, हशमतुल्ला शाहिदी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जादरान, नूरउल अहमद, रहमानुल्ला गुरबाज, राशिद खान और समीउल्लाह शिनवारी। 

हॉन्ग कॉन्ग की एशिया कप में मजबूत कड़ी

हॉन्ग कॉन्ग के लिए क्वलीफायर राउंड में यासिम मुर्तजा ने सबसे ज्यादा रनों का योगदान दिया है। बाबर हयात ने भी अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। गेंदबाजी में एहसान और आयुष शुक्ला से टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

एशिया कप के लिए हॉन्ग कॉन्ग की टीम

निजाकत खान (कप्तान), किनचित शाह, जीशान अली, हारून अरशद, बाबर हयात, आफताब हुसैन, अतीक इकबाल, एजाज खान, एहसान खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), गजनफर मोहम्मद, यासिम मुर्तजा, धनंजय राव, वाजिद शाह, आयुष शुक्ला, अहान त्रिवेदी और मोहम्मद वहीद।

Tags:    

Similar News