Asia Cup 2022: विराट कोहली ने पाकिस्तानी के विरुद्ध बनाया रिकॉर्ड, बनें ऐसा दुनिया के दूसरे खिलाड़ी

Asia Cup 2022: विराट का यह 100वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच था। वह 100 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने वाले दुनिया के 14वें क्रिकेटर और भारत के दूसरे क्रिकेटर हैं। वहीं तीनों फॉर्मेट यानी वनडे, टेस्ट और टी-20 में 100-100 मैच खेलने वाले वह दुनिया के सिर्फ दूसरे क्रिकेटर हैं।;

Report :  Prashant Dixit
Update:2022-08-29 14:50 IST

Asia Cup 2022 Virat Kohli (image social media)

Click the Play button to listen to article

Asia Cup 2022 Virat Kohli: एशिया कप में कल रविवार को भारत ने पाकिस्तान के विरुद्ध मैच में जीत के साथ शुरूआत की है। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान की टीम को रोमांचक मैच में 5 विकेट से हराया। इस मैच में विराट कोहली ने लगभग एक महीने बाद मैदान पर वापसी की। उन्होंने 34 गेंद पर 35 रन की बहुत महत्वपूर्ण पारी खेली। इस मैच में मैदान पर उतरते ही विराट ने एक खास मुकाम भी अपने नाम कर लिया। जो खास मुकाम विराट ने हासिल किया उससे वह विश्व के दूसरे जबकि भारत के पहले खिलाड़ी बन गए है।

विराट कोहली ने हासिल किया मुकाम

विराट कोहली का यह 100वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच था। वह 100 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने वाले दुनिया के 14वें क्रिकेटर और भारत के दूसरे क्रिकेटर हैं। वहीं तीनों फॉर्मेट यानी वनडे, टेस्ट और टी-20 में 100-100 मैच खेलने वाले वह दुनिया के सिर्फ दूसरे क्रिकेटर हैं। उनसे पहले सिर्फ न्यूजीलैंड के क्रिकेटर रॉस टेलर ने ऐसा किया है। विराट ने अब तक अंतरराष्ट्रीय करियर में 102 टेस्ट, 262 वनडे और 100 टी-20 मैच खेले हैं। वहीं, टेलर ने करियर में 112 टेस्ट, 236 वनडे और 102 टी-20 खेले थें।

विराट ने हासिल किया यह मुकाम भी

विराट कोहली से पहले रोहित शर्मा (132), शोएब मलिक (124), मार्टिन गुप्टिल (121), महमदुल्लाह (119), मोहम्मद हफीज (119), इयोन मॉर्गन (115), पॉल स्टर्लिंग (114), केविन ओ ब्रायन (110), जॉर्ज डॉकरेल (105), डेविड मिलर (104), रॉस टेलर (102), कीरोन पोलार्ड (101) और मुश्फिकुर रहीम (100) 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके हैं। विराट कोहली से पहले भारत के लिए 100 टी20 मैच सिर्फ भारत के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने ही खेलें है।

भारत की पाकिस्तान पर 9वीं जीत

एशिया कप में पाकिस्तान पर भारत की यह 9वीं जीत है। भारत ने एशिया कप में अब तक पाकिस्तान का 15 बार मुकाबला किया है जिनमें से नौ में उसे जीत मिली है, पांच में हार का सामना करना पड़ा और एक मैच बेनतीजा रहा था। एशिया कप में भारत का अगला मैच बुधवार 31 अगस्त को हांगकांग से होगा। इस मैच में प्लेयर ऑफ द सम्मान हार्दिक पांड्या को दिया गया। जिन्होंने अपने ऑलराउंडर प्रर्दशन से पहले तीन विकेट झटके फिर बल्ले से 17 गेंद में 33 रन बनाकर भारत को मैच जितवाया।

Tags:    

Similar News