Asia Cup 2023: Shreyas Iyer ने करी शानदार वापसी, गेंदबाजों के पसीने छुटाने के लिए तैयार है ये बल्लेबाज

Asia Cup 2023: श्रेयस अय्यर की वापसी भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है। एशिया कप (Asia Cup 2023) और वर्ल्ड कप (World Cup 2023) जैसे बड़े टूर्नामेंट काफी नजदीक हैं। अय्यर के हेल्थ स्टेटस का अपडेट फिट घोषित होने के बाद यह इंडियन क्रिकेट टीम के लिए बड़ी खबर है।

Update:2023-08-25 09:21 IST
Shreyas iyer (Pic Credit - Social Media)

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 से पहले श्रेयस अय्यर अपनी फिटनेस का बेहतरीन प्रदर्शन दिया है। बैंगलोर के एनसीए कैंप में खेले गए एक प्रैक्टिस मैच में श्रेयस ने 38 ओवर तक लगातार बल्लेबाजी करते हुए 199 रन की पारी खेली है। साथ इस खिलाड़ी ने 50 ओवर तक फील्डिंग की प्रैक्टिस भी की है। श्रेयस की दमदार वापसी से पाकिस्तान के क्रिकेट टीम की टेंशन बढ़ सकती है। श्रेयस अय्यर की मैच में वापसी भारतीय टीम के लिए बहुत बड़ी गुड न्यूज है। एशिया कप (Asia Cup 2023) और वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) जैसे टूर्नामेंट जल्द ही शुरू होने वाले हैं। श्रेयस अय्यर ने प्रैक्टिस मैच में 199 रन की बड़ी पारी खेली है।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के सूत्र ने बताया कि, अपनी पीठ की चोट से वापसी करते हुए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अय्यर ने 18 अगस्त को एक प्रैक्टिस मैच में हिस्सा लिया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने प्रैक्टिस मैच में कुल 38 ओवर तक लगातार बल्लेबाजी की। इसके बाद 50 ओवर की फील्डिंग की।

श्रेयस अय्यर को सोमवार 21 अगस्त को एशिया कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया। गौरतलब है कि केएल राहुल चोट के कारण प्रैक्टिस मैच में हिस्सा नहीं ले रहे है। हालांकि, केएल राहुल को भी एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में चुना गया है।

ट्रेनिंग कैंप में एशिया कप के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जमावड़ा

इंडियन क्रिकेट टीम एशिया कप में भाग लेने से पहले रोहित शर्मा की नेतृत्व वाली भारतीय टीम जो एशिया कप खेलेंगी, वे सभी बैंगलोर में पांच दिवसीय ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेने के लिए एनसीए पहुंचे है। इस कैंप में हिस्सा लेने के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा शुक्रवार 25 अगस्त को भारतीय टीम के साथ इस ट्रेनिंग कैंप में शामिल होंगे। आयरलैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई सीरीज से तिलक वर्मा और संजू सैमसन भी भारत लौटने के बाद भारतीय टीम के साथ बैंगलोर में एकजुट होने के लिए तैयार हैं।

Tags:    

Similar News