Asia Cup 2023 Update: एशिया कप पर कोविड का ग्रहण, देखें क्यों मचा हड़कंप
Asia Cup 2023 Latest Update: एशिया कप शुरू होने से ठीक पांच दिन पहले डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका के क्रिकेट टीम में उथल पुथल मच गई है। श्री लंका के चार दिग्गज क्रिकेटर इस टूर्नामेंट से बाहर रह सकते है।
;
Asia Cup 2023 Latest Update: एशिया कप का 2023 का आगाज़ 30 अगस्त को पाकिस्तान में ओपनिंग सेरेमनी के साथ शुरू होने वाला है। जिसमें मेजबान देश पाकिस्तान नेपाल के खिलाफ मुक़ाबला करेगा। श्रीलंका को भी सह आयोजन में , हाइब्रिड मॉडल के जरिए भारत के मैच की मेजबानी करने का मौका मिला है। गौरतलब है कि बीसीसीआई टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने के लिए तैयार नहीं है। इसलिए भारत के सारे मैच श्री लंका में आयोजित किए जाएंगे। श्री लंका के कैंडी में पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत के मैच का आयोजन किया जायेगा।
लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले एशिया कप पर कोविड के तूफान का खतरा मंडराता दिख रहा है।डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका को एशिया कप शुरू होने से ठीक पांच दिन पहले बड़ा झटका लगा है, क्योंकि श्री लंका के चार क्रिकेटर कुछ इंजरी और कुछ कोविड-19 के कारण टूर्नामेंट खेलने से बाहर हो सकते है। आई में श्री लंका के टीम पर बड़ा प्रभाव पड़ सकता है।
दो खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव
बल्लेबाज कुसल परेरा और अविष्का फर्नांडो , जो टीम के लिए एशिया कप टीम में जगह बनाने के लिए सक्षम थे, ये दोनों खिलाड़ी कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए है। दोनों स्टार खिलाड़ी फिलहाल आइसोलेशन में हैं। श्रीलंका के क्रिकेट टीम में उनका चयन रिकवर होने की गति पर ही निर्भर करेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन दोनों में LPL टूर्नामेंट के आखिरी फेज के दौरान कोविड के लक्षण दिखे थे। जिसके बाद इनका टेस्ट भी पॉजिटिव आया है। ऐसे में अब जब तक निगेटिव टेस्ट नहीं आता तब तक इन्हें एशिया कप के लिए टीम में शामिल करना संभव नहीं है।
इंजरी से हो सकते है बाहर
श्रीलंका की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं, तेज गेंदबाज दुशमंथा चमीरा को हाल ही में समाप्त हुई लंका प्रीमियर लीग (LPL) के दौरान कंधे पर चोट लगाने के कारण टूर्नामेंट से बाहर रहने की पूरी संभावना है। चमीरा के अलावा, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा , जिन्हें LPL फाइनल से पहले पैर के जांघ में चोट लगी थी, जिससे हसरंगा भी टूर्नामेंट के कम से कम दो शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं।
श्रीलंका क्रिकेट टीम एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत 31 अगस्त को पल्लेकेले में बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलने के साथ करेगा। वे अपना दूसरा ग्रुप गेम 5 सितंबर को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेलेंगे।