×

World Cup 2023 के टिकटों की बिक्री शुरू, यहां जानें कैसे करें बुकिंग

ICC World Cup 2023 Ticket Booking: वनडे विश्व कप 2023 के टिकटों की बिक्री BookMyShow के माध्यम से 25 अगस्त से शुरू हो रही है।

Yachana Jaiswal
Published on: 25 Aug 2023 2:01 PM IST
World Cup 2023 के टिकटों की बिक्री शुरू, यहां जानें कैसे करें बुकिंग
X
ICC World Cup 2023 Ticket Booking(Pic Credit -Social Media)

World Cup 2023 Ticket Booking: आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप 2023(ODI World Cup 2023) के लिए टिकटों की बिक्री का इंतजार अब खत्म होने वाला है। आज 25 अगस्त से ऑफिशियल ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म, बुकमायशो पर टिकट बुकिंग शुरू होने वाली है । आगामी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट 29 सितंबर से प्रैक्टिस मैच के साथ शुरू होने वाला है। क्रिकेट फैंस को ऑफिशियल वेबसाइट, cricketworldcup.com पर रजिस्ट्रेशन करके टिकट खरीद में अपना इंटरेस्ट दर्ज करने का अवसर मिला था। इससे फैंस को लेटेस्ट टिकट अपडेट प्राप्त करके और बहुप्रतीक्षित वर्ल्ड कप मैच में अपनी सीटें सुरक्षित करने का मौका दिया गया था। वनडे वर्ल्ड कप 2023 टिकटों की बुकिंग के लिए डिटेल इन्फॉर्मेशन यहां देखें।

मास्टरकार्ड यूजर्स कर सकते है प्री बुकिंग

वनडे वर्ल्ड कप 2023 टिकटों की बिक्री व्यवस्थित चरणों में विभाजित करके शुरू किया जा रहा है। टिकट बुकिंग करने के लिए कि, फैंस को आसानी के साथ टिकट बुकिंग करने का बेहतर आनंद मिल पाए। टिकट बुकिंग की शुरुआत में, 24 घंटे पहले एक प्री टाइमिंग होगी ,जो पूरी तरह से ICC के कमर्शियल एसोसिएट, मास्टरकार्ड के लिए होगी। इस आइडिया के जरिए क्रिकेट फैंस अपने लिए सीधा वर्ल्ड कप मैच का टिकट बुक कर सकते है।

वर्ल्ड कप टिकट का प्री सेल मक्स्टरस्कार्ड यूजर्स के लिए

24 अगस्त भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे से, मास्टरकार्ड प्री-सेल सभी गैर-भारतीय मैच के लिए,

29 अगस्त भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे से, मास्टरकार्ड प्री-सेल - प्रैक्टिस खेलों को छोड़कर सभी भारतीय मैच के लिए,

14 सितंबर भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे से, मास्टरकार्ड प्री-सेल - सेमी फ़ाइनल और फ़ाइनल के लिए,

टिकट बिक्री का शेड्यूल फेज के अनुसार

  • 25 अगस्त रात 8 बजे IST से भारत को छोड़कर दूसरे टीम के प्रैक्टिस मैचों के लिए और दूसरे सभी मैच के लिए।
  • 30 अगस्त रात 8 बजे IST से भारत के गुवाहाटी और त्रिवेन्द्रम में होने वाले मैच के लिए
  • 31 अगस्त रात 8 बजे IST से भारत के चेन्नई, दिल्ली और पुणे में होने वाले मैच के लिए
  • 1 सितंबर रात 8 बजे IST से भारत के धर्मशाला, लखनऊ और मुंबई में होने वाले मैच के लिए
  • 2 सितंबर रात 8 बजे IST से भारत के बेंगलुरु और कोलकाता में होने वाले मैच के लिए
  • 3 सितंबर रात 8 बजे IST से भारत के अहमदाबाद में होने वाले मैच के लिए
  • 15 सितंबर रात 8 बजे IST से सेमी-फ़ाइनल और फ़ाइनल के मैच के लिए

BookMyShow पर वनडे विश्व कप 2023 के टिकट कैसे बुक कर सकते है?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, Bookmyshow.com पर जाएं।
  • वनडे विश्व कप 2023 के टिकट ऑनलाइन बुक करने के लिए सीधे लिंक को सर्च करे और उसपर क्लिक करें।
  • अपने पसंद के मैच और जगह चुनें जिसमें आप टिकट लेना चाहते हैं।
  • अपने कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित टिकट की कीमतें देखें।
  • अपनी पसंदीदा टिकट कैटेगरी का चयन करें।
  • सभी आवश्यक डिटेल्स दर्ज करें और payment करने के लिए आगे बढ़ें।
  • कन्फर्मेशन मैसेज मिलने पर, वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टिकट बुकिंग सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी।

Yachana Jaiswal

Yachana Jaiswal

Next Story