×

World Cup 2023 मास्टरकार्ड यूजर्स के लिए वर्ल्ड कप के टिकट आज से जारी

World Cup 2023: मास्टरकार्ड यूजर्स को वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलों के लिए टिकट बुक करने के लिए 24 घंटे स्पेशल विंडो की सुविधाएं मिलेगी।

Yachana Jaiswal
Published on: 24 Aug 2023 10:59 AM IST (Updated on: 24 Aug 2023 11:07 AM IST)
World Cup 2023 मास्टरकार्ड यूजर्स के लिए वर्ल्ड कप के टिकट आज से जारी
X
World Cup 2023 (Pic Credit -Social Media)

World Cup 2023 Ticket Booking: चंद्रयान 3 का सफल लैंडिंग भारत में एक त्योहार बन गया है। भारतीय वैज्ञानिकों ने आखिर , ऐतिहासिक सफलता हासिल की हैं। अब चांद पर विजय पाने के बाद क्रिकेट के दिग्गजों के लिए वर्ल्ड कप भी एक बड़ी प्रतियोगिता है। इस प्रतियोगिता में अपने पसंद अनुसार मैच में साक्षी बनने के लिए 24 अगस्त भी एक खास दिन है। मास्टरकार्ड यूजर्स के लिए बड़ी खुश खबरी है। क्योंकि उनके पास वर्ल्ड कप 2023 के लिए टिकट बुक करने का एक सुनहरा अवसर है। आपको बता दें कि, आम जनता के लिए टिकटों की बिक्री 25 अगस्त से ही शुरू होगी।

Bookmyshow आधिकारिक टिकट पार्टनर

काफी देरी के बाद , आईसीसी और बीसीसीआई ने भी आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑफिशियल टिकटिंग पार्टनरशिप के रूप में बुकमायशो पर कन्फर्मेशन दे दिया है। क्रिकेट के इस मेगा इवेंट की शुरुआत पिछले साल के फाइनलिस्ट इंग्लैंड के 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में न्यूजीलैंड से भिड़ने के साथ शुरू होगा। इस मेगा इवेंट से पहले, 29 सितंबर से कुछ प्रैक्टिस मैच भी खेले जाएंगे। बहु प्रतीक्षित भारत बनाम पाकिस्तान मैच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। भारत के मैचों के लिए टिकट बुकिंग आधिकारिक रूप से 31 अगस्त से शुरू होगी।

बीसीसीआई के सीईओ हेमांग अमीन ने कहा, “जैसे-जैसे हम बहुप्रतीक्षित वर्ल्ड कप 2023 के करीब पहुंच रहे हैं, हम टिकटिंग प्लेटफॉर्म के रूप में बुकमायशो को लॉन्च करने के साथ बहुत उत्साही हैं। पूरे विश्वास के साथ, हम एक सरल टिकटिंग अनुभव की उम्मीद bookmyshow से करते हैं। यह सुनिश्चित करेगा कि प्रत्येक फैंस को स्टेडियम स्टैंड से मैच का लाइव-एक्शन देखने का मौका मिल पाए।

मास्टरकार्ड यूजर्स के लिए वर्ल्ड कप 2023 के टिकट(World Cup 2023 Tickets for Mastercard Users)

मास्टरकार्ड यूजर्स को वर्ल्ड कप मैच के लिए टिकट बुक करने की सुविधा 24 अगस्त को पूरे 24 घंटे की विंडो मिलेगी। इस सुनहरे अवसर के साथ, मास्टरकार्ड उपयोगकर्ता दूसरों से पहले खास टिकट प्राप्त कर सकते हैं। “आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 दुनिया भर के क्रिकेट फैंस के लिए अट्रैक्शन का केंद्र बनने के लिए तैयार है। यह विश्व के कोने-कोने से फैंस को भारत लाने में सफल होगा।

आईसीसी के हेड ऑफ इवेंट्स क्रिस टेटली ने कहा, हमें खुशी है कि टिकट बिक्री शुरू हो रही है और इन्हें आधिकारिक टिकटिंग साइट के माध्यम से खरीदा जा सकता है। सभी के लिए उपयुक्त प्राइस के साथ, हम फैंस को मैच के टिकट प्राप्त करने और अब तक के सबसे बड़े क्रिकेट वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।"

मास्टरकार्ड यूजर्स के लिए वर्ल्ड कप 2023 टिकट शेड्यूल:

24 अगस्त भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे से : मास्टरकार्ड प्री-सेल - वार्म-अप गेम्स और भारत के मैच को छोड़कर सभी मैचों के लिए

29 अगस्त भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे से : मास्टरकार्ड प्री-सेल - प्रैक्टिस खेलों को छोड़कर, सभी भारतीय मैच के लिए

14 सितंबर भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे से मास्टरकार्ड प्री-सेल - सेमी-फ़ाइनल और फ़ाइनल मैच के लिए टिकट



Yachana Jaiswal

Yachana Jaiswal

Next Story