×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Team India Squad Asia Cup 2023: टीम इंडिया का ऐलान, राहुल व अय्यर शामिल, तिलक वर्मा को भी मिली एंट्री, इनका कटा पत्ता

Team India Squad For Asia Cup 2023 Live: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशिया कप 2023 का ऐलान कर दिया है। Team India Squad Asia Cup 2023 Live

Anshuman Tiwari
Published on: 21 Aug 2023 1:48 PM IST (Updated on: 21 Aug 2023 3:04 PM IST)
Team India Squad Asia Cup 2023: टीम इंडिया का ऐलान, राहुल व अय्यर शामिल, तिलक वर्मा को भी मिली एंट्री, इनका कटा पत्ता
X
Asia Cup 2023 ( Social Media)

Team India Squad For Asia Cup 2023 Live: एशिया कप के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया। 17 सदस्यीय टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे। फिटनेस की समस्या के कारण टीम से बाहर चल रहे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर टीम में वापसी करने में कामयाब रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मेंस सीनियर चयन समिति की आज राजधानी दिल्ली में बैठक के बाद टीम इंडिया का ऐलान किया गया। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा को भी टीम में जगह मिली है।

हार्दिक पंड्या की उपकप्तानी को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे मगर चयन समिति ने पंड्या को उपकप्तान के रूप में बरकरार रखा है। आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले जसप्रीत बुमराह एशिया कप के दौरान भारत की ओर से तेज गेंदबाजी का मोर्चा संभालेंगे। उनका साथ देने के लिए मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज को भी टीम में रखा गया है। उत्तर प्रदेश के कानपुर से ताल्लुक रखने वाले कुलदीप यादव भी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। यजुवेंद्र चहल को टीम में शामिल नहीं किया गया है।


भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से

एशिया कप में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। श्रीलंका के कैंडी में 2 सितंबर को खेले जाने वाले इस मुकाबले का क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इसके बाद टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला 4 सितंबर को नेपाल से होगा। भारत पाकिस्तान और नेपाल को एक ही ग्रुप ए में रखा गया है।
एशिया कप में फाइनल समेत कुल 13 मैच खेले जाने हैं। इनमें से चार मैच पाकिस्तान में होंगे जबकि नौ मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। एशिया कप का आयोजन वनडे फॉर्मेट में किया जाएगा और ऐसे में एशिया कप में हिस्सा लेने वाली टीमों को विश्व कप के लिहाज से तैयारी का अच्छा मौका मिलेगा।

राहुल और श्रेयस को मिली टीम में जगह

टीम इंडिया के चयन में सबसे बड़ा पेंच केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर फंसा हुआ था मगर चयन समिति ने इन दोनों खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाते हुए टीम में शामिल किया है। मौजूदा समय में दोनों खिलाड़ी बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में हैं।
केएल राहुल की वापसी से टीम इंडिया को मजबूती मिली है जबकि श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल करने से नंबर चार पर बल्लेबाजी की समस्या का निदान हुआ है। फिटनेस की समस्या से जूझ रहे इन दोनों खिलाड़ियों की लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है। राहुल ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच इस साल 22 मार्च को खेला था। तिलक वर्मा को भी आईपीएल और हाल की सीरीज में किए गए शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है।

बुमराह संभालेंगे तेज गेंदबाजी का मोर्चा

टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल होंगे जबकि ईशान किशन को विकेटकीपर के रूप में टीम में जगह दी गई है। संजू सैमसन बैकअप विकेटकीपर के रूप में टीम के साथ श्रीलंका जाएंगे। भारत की ओर से तेज गेंदबाजी का मोर्चा जसप्रीत बुमराह संभालेंगे जबकि उनके साथ देने के लिए मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा भी रहेंगे। मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद अभी तक कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है जबकि प्रसिद्ध कृष्णा इन दिनों टीम इंडिया के साथ आयरलैंड के दौरे पर गए हुए हैं।

टीम में तीन ऑलराउंडर शामिल

भारतीय टीम तीन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर के साथ श्रीलंका जाएगी। स्पिन गेंदबाजी की कमान उत्तर प्रदेश के कुलदीप यादव संभालेंगे जबकि यजुवेंद्र चहल को टीम में शामिल नहीं किया गया है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज और आयरलैंड दौरे के समय आराम दिया गया था मगर एशिया कप के दौरान ये तीनों खिलाड़ी टीम इंडिया की संभावनाओं को मजबूत बनाने के लिए मैदान में उतरेंगे।
आयरलैंड के दौरे पर जसप्रीत बुमराह को टीम का कप्तान बनाया गया है। बुमराह को उपकप्तान बनाने की अटकलें लगाई जा रही थीं मगर चयन समिति ने एक बार फिर हार्दिक पांड्या में ही भरोसा जताया है।

भारत सात बार जीत चुका है एशिया कप

वनडे विश्व कप का आयोजन इस बार 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में होने वाला है और इसलिए भारतीय टीम का प्रदर्शन पर सबकी निगाहें होंगी। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का भी क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस मैच के दौरान दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है।
यह मुकाबला कैंडी में 2 सितंबर को खेला जाने वाला है। एशिया कप के अभी तक 15 सीजन हुए हैं और इस दौरान टीम इंडिया 7 बार खिताब जीतने में कामयाब रही है। श्रीलंका की टीम ने छह बार और पाकिस्तान की टीम ने दो बार एशिया कप का खिताब जीता।

इन खिलाड़ियों को मिली जगह

  1. रोहित शर्मा (कैपटन)
  2. ईशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर)
  3. शुभमन गिल
  4. विराट कोहली
  5. श्रेयस अय्यर
  6. के एल राहुल (विकेटकीपर)
  7. सूर्य कुमार यादव
  8. तिलक वर्मा
  9. हार्दिक पांड्या
  10. रवि जडेजा
  11. अक्षय पटेल
  12. शार्दुल ठाकुर
  13. कुलदीप यादव
  14. मोहम्मद शमी
  15. मोहम्मद शिराज
  16. प्रसिद्ध कृष्णा
  17. संजू सैमसन
  18. जसप्रीत बुमराह



\
Anshuman Tiwari

Anshuman Tiwari

Next Story