TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Asia Cup 2023 के टिकटों की कीमतें जारी, India vs Pakistan मैच टिकट का ये है शुरुआती प्राइस

Asia Cup 2023 Tickets Prices: एशिया कप 2023 श्रीलंका फेज के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है।

Yachana Jaiswal
Published on: 20 Aug 2023 2:49 PM IST
Asia Cup 2023 के टिकटों की कीमतें जारी, India vs Pakistan मैच टिकट का ये है शुरुआती प्राइस
X
Asia cupAsia Cup 2023 Tickets Prices (Photo - Social Media)

Asia Cup 2023 Tickets Prices: भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) के महामुकाबले के लिए एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के टिकट आज जारी कर दिए गए हैं। दोनों कट्टर प्रतिद्वंद्वी टीम रविवार, 2 सितंबर को श्री लंका के कैंडी के स्टेडियम में आमने-सामने होंगे। पहले एशिया कप के पाकिस्तान फेज के लिए टिकट बुकिंग शुरू हुई, और अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने एशिया कप के लंका फेज के लिए घोषणा कर दी है। जिसमें IND vs PAK मैच के लिए कीमतें 2500 से शुरू हो रही हैं।

श्री लंका में 2 सितंबर से नौ मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का श्री लंका फेज IND vs PAK मैच के साथ शुरू होगा। कैंडी ग्राउंड का स्टेडियम क्षमता 35000 ऑडियंस का है। इस खास मुकाबले के लिए स्टेडियम में बड़े स्तर पर क्रिकेट फैंस की भीड़ रहने की उम्मीद है।

ये दोनों टीम का मुकाबला सिर्फ एशिया कप और आईसीसी आयोजनों के दौरान ही मिलती हैं, और इसलिए टिकटों की मांग बहुत ज्यादा देखने को मिलेगी, इसलिए इनकी कीमतें सामान्य मैचों की तुलना में थोड़ा ज्यादा रखा गया हैं।

Asia Cup 2023 Tickets: IND vs PAK के टिकट

IND vs PAK एशिया कप मैच के टिकट का न्यूनतम कीमत 2500रुपए है। इसके टिकट एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) दोनों के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर बुक किए जा सकते हैं। टिकटों को तीन कैटेगरी में प्रीमियम, स्टैंडर्ड और जनरल में बांटा गया है। प्रीमियम कैटेगरी की कीमत सबसे अधिक होगी, जबकि जनरल टिकटों की कीमत सबसे कम होगी।

Pakistan vs Nepal के बीच पहले एशिया कप 2023 मैच के टिकट भी बाहर हैं। यह मैच मुल्तान में खेला जाएगा। कॉन्टिनेंटल कप में कुल छह टीमें भाग लेंगी, जिसमें नेपाल ग्लोबल टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत करेगा।

एशिया कप 2023 का Schedule

  • 30 अगस्त - पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान
  • 31 अगस्त - बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी
  • 2 सितंबर - पाकिस्तान बनाम भारत, कैंडी
  • 3 सितंबर - बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर
  • 4 सितंबर - भारत बनाम नेपाल, कैंडी
  • 5 सितंबर - अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर

सुपर 4 (Super 4)

  • 6 सितंबर - ए1 बनाम बी2, लाहौर
  • 9 सितंबर - बी1 बनाम बी2, कोलंबो, एसएल
  • 10 सितंबर - ए1 बनाम ए2, कोलंबो
  • 12 सितंबर - ए2 बनाम बी1, कोलंबो
  • 14 सितंबर - ए1 बनाम बी1, कोलंबो
  • 15 सितंबर - ए2 बनाम बी2, कोलंबो
  • 17 सितंबर - फाइनल, कोलंबो



\
Yachana Jaiswal

Yachana Jaiswal

Next Story