TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

World Cup 2023 India Vs Pakistan: कितने बार भिड़े है भारत पाकिस्तान, पाक को आज भी हराने का सपना, जानें यहां...

World Cup 2023 India Vs Pakistan: आजादी के 5 साल बाद 1952 में भारत और पाकिस्तान के बीच पहला क्रिकेट मैच खेला गया। तबसे अबतक भारत और पाकिस्तान दोनों देशों की तनातनी का इतिहास 71 साल पुराना है।

Yachana Jaiswal
Published on: 18 Aug 2023 5:27 PM IST (Updated on: 18 Aug 2023 5:35 PM IST)
World Cup 2023 India Vs Pakistan: कितने बार भिड़े है भारत पाकिस्तान, पाक को आज भी हराने का सपना, जानें यहां...
X
India vs Pakistan World Cup 2023(Pic Credit -Social Media)

World Cup 2023 India Vs Pakistan: पाकिस्तान और भारत के बीच क्रिकेट मैच हमेशा से आकर्षण का केंद्र रहा है। इन दो देशों के बीच मैच न केवल अपने देशों में बल्कि आसपास के क्रिकेट फैंस को भी कुछ रोमांचका क्रिकेट मैच देखने का मौका देता हैं। इन दोनों टीमों में हमेशा से कड़ी प्रतिद्वंद्विता चलती रहती है। पाकिस्तान बनाम भारत(India vs Pakistan)के रिकॉर्ड से पता चलता है कि दोनों टीमें एक-दूसरे से कड़ी टक्कर लेती रही हैं।

आजादी के बाद पहला क्रिकेट मैच

पाकिस्तान ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच(International Cricket Match) 1952 में भारत के खिलाफ खेला था। तब से राजनीतिक परिस्थितियों के साथ दोनों टीमें बीच-बीच में खेलती रहती हैं।दोनों टीमों ने कुल मिलाकर 203 बार मैच खेला है। भारत की 72 जीत की तुलना में पाकिस्तान ने 88 मैच जीते हैं। बाकी मैच ड्रा रहे है या कोई निर्णय नहीं निकल पाया है। लेकिन जब भी भारत –पाक आमने सामने रहते है, तो यह क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़े आकर्षण का केंद्र होता है।

पूरे रिकॉर्ड को देखें तो, पाकिस्तान टेस्ट और वनडे फॉर्मेट के मैच में भारत पर हावी रहा है, हालांकि खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत का पलड़ा भारी है। 1965 के भारत-पाक युद्ध और उसके बाद 1971 के युद्ध के कारण पाक बनाम भारत मैचों के बीच एक बड़ा अंतराल था।

युद्ध ख़त्म होने के बाद 1978 में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच क्रिकेट फिर से शुरू हुआ जब पाकिस्तान के राष्ट्रपति जयपुर में भारत बनाम पाकिस्तान देखने आए। कूटनीति के साधन के रूप में क्रिकेट प्रचलन में था, इंदिरा गांधी की हत्या के कारण 1984 में भारत बनाम पाकिस्तान टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया था।

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच पर एक नजर,

टेस्ट मैच रिकॉर्ड (Test Match Record)

1952 में पहले टेस्ट मैच के बाद से दोनों टीमों ने 59 बार एक-दूसरे का सामना किया। जिनमें 12 मैच पाकिस्तान ने जीता है। 9 मैच भारत के पक्ष में रहा हैं। वहीं, 38 मैच ड्रा रहे है।

वनडे मैच रिकॉर्ड (Oneday Match Record)

टेस्ट मैचों की तरह ही भारत ने दोनों पक्षों के बीच पहली बार हुए एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में भी जीत हासिल की। यह 1978-79 में भारत के पाकिस्तान दौरे के दौरान क्वेटा में था जब भारत ने पाकिस्तान को 04 रन से हराकर इतिहास रचा था। भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 132 वनडे मैच खेले है। जिनमें 73 मैच पाकिस्तान ने जीता है। 55 मैच में भारत की जीत हुई है। वहीं, 4 मैच ड्रा रहे है।

टी 20 मैच रिकॉर्ड (T20I Match Record)

भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 9 टी 20 मैच खेले गए है। जिनमें 2 मैच पाकिस्तान ने जीता है। वहीं, 6 मैच में भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई है वहीं, 1 मैच ड्रा हुआ है।

वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड (World Cup Record)

1992 में सिडनी में खेले गए मैच के बाद से, पाकिस्तान ने अभी तक 50 ओवर के विश्व कप मैचों में भारत के खिलाफ जीत दर्ज नहीं की है। वनडे विश्व कप में भारत बनाम पाकिस्तान का स्कोर 7-0 है। भारत इस फार्मेट में 7 मैचो की जीत से आगे रहा है। साल 1996, 1999, 2003, 2011, 2015 और फिर 2019 में लगातार भारत पाकिस्तान को हराते आया है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship)

ICC T20 विश्व कप 2007 के दौरान दोनों टीमों के बीच पहला T20I मैच टाई पर समाप्त हुआ, लेकिन भारत ने इसे बाउल आउट नियम (जिसे बाद में कानूनों से हटा दिया गया) के आधार पर जीत लिया था।



\
Yachana Jaiswal

Yachana Jaiswal

Next Story