Asia Cup 2023 Team India Squad: टीम इंडिया का ऐलान आज, राहुल और अय्यर की फिटनेस बड़ा मुद्दा, बुमराह बन सकते हैं उपकप्तान
Asia Cup 2023 Team India Squad: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मेंस सीनियर चयन समिति की आज राजधानी दिल्ली में बैठक होगी। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की अगुवाई में होने वाली इस बैठक में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ भी हिस्सा लेंगे।
Asia Cup 2023 Team India Squad: एशिया कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा आज होने वाली है। यह टूर्नामेंट 30 अगस्त से 17 सितंबर तक श्रीलंका और पाकिस्तान में खेला जाना है। एशिया कप में हिस्सा लेने वाली अन्य प्रमुख टीमों का ऐलान कर दिया गया है मगर अब सबकी निगाहें टीम इंडिया पर लगी हुई हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मेंस सीनियर चयन समिति की आज राजधानी दिल्ली में बैठक होगी। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की अगुवाई में होने वाली इस बैठक में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ भी हिस्सा लेंगे।
एशिया कप के बाद टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेना है। इस कारण एशिया कप को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जानकारों का कहना है कि एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया का घोषणा की जा सकती है। चयन समिति की बैठक के दौरान श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर केएल राहुल की फिटनेस पर भी चर्चा होगी। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों के चयन पर भी सबकी निगाहें लगी हुई हैं। स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की भी टीम में एंट्री की संभावना जताई जा रही है।
राहुल और अय्यर पर होगी चर्चा
बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों का कहना है कि विश्व कप की शुरुआत से पहले चयन समिति एशिया कप के आयोजन को काफी महत्वपूर्ण मान रही है। चयन समिति के सदस्य सभी विकल्पों को परखना चाहते हैं। चयन समिति के सामने सबसे बड़ी समस्या केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर फंसी हुई है। मौजूदा समय में दोनों खिलाड़ी बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में हैं मगर दोनों खिलाड़ियों को अभी तक एनसीए की मंजूरी नहीं मिली है।
Also Read
टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद विकेटकीपर की समस्या का अभी तक समाधान नहीं हो सका है। ऐसे में केएल राहुल पर सबकी निगाहें लगी हुई है। यदि राहुल टीम में वापसी करने में कामयाब रहे तो उन्हें नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने के लिए उतारा जा सकता है। यदि राहुल की टीम में एंट्री नहीं हुई तो फिर ईशान किशन को दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है।
टीम इंडिया में एक और समस्या नंबर चार के बल्लेबाज को लेकर भी फंसी हुई है। अय्यर का चयन होने पर यह समस्या सुलझ सकती है मगर यदि अय्यर को चयन समिति की हरी झंडी नहीं मिली तो सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को विकल्प के तौर देखा जा रहा है। वैसे सूर्यकुमार यादव का पलड़ा भारी माना जा रहा है।
बुमराह बन सकते हैं उपकप्तान
चयन समिति की बैठक के दौरान टीम इंडिया के उपकप्तान को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है। बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि उपकप्तान पद की दौड़ में जसप्रीत बुमराह को हार्दिक पांड्या से आगे माना जा रहा है।
बुमराह इन दिनों आयरलैंड दौरे के पर टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। वे 2022 में टेस्ट टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के वनडे दौरे के समय उन्होंने उपकप्तान के रूप में भी काम किया था। ऐसे में माना जा रहा है कि उन्हें टीम के उपकप्तान पद की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
अश्विन और तिलक वर्मा की हो सकती है एंट्री
टीम इंडिया की गेंदबाजी को मजबूत बनाने के लिए अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नाम पर भी चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है। एक पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता ने कहा कि यदि अक्षर पटेल को नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए आजमाया जा सकता है तो फिर अश्विन को टीम इंडिया में खेलने का मौका क्यों नहीं दिया जा सकता। उन्होंने कहा कि भारतीय परिस्थितियों में रविचंद्रन अश्विन अन्य स्पिन गेंदबाजों की अपेक्षा ज्यादा घातक साबित हो सकते हैं।
अश्विन के साथ ही युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा के नाम पर भी चर्चा होने की संभावना है। तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके साथ ही आईपीएल के दौरान भी उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए विपक्षी टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने में कामयाबी हासिल की थी।
17 सदस्यीय टीम की होगी घोषणा
बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों का कहना है कि एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया का चयन होने की संभावना है। एशियाई क्रिकेट परिषद ने एशिया कप के लिए 17 खिलाड़ियों की टीम घोषित करने की पहले ही अनुमति दे रखी है। इसी कारण पाकिस्तान और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्डों की ओर से 17-17 खिलाड़ियों की टीम घोषित की गई है।
एशिया कप के बाद विश्व कप पर निगाहें
विश्व कप की टीम में चयन के लिए एशिया कप में खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। विश्व कप के लिए बीसीसीआई की ओर से 15 सदस्यीय टीम घोषित की जाएगी। विश्व कप के लिए अस्थायी टीम की सूची 5 सितंबर तक आईसीसी को सौंपी जानी है।
हालांकि इसके बाद भी टीम में फेरबदल किया जा सकता है। वनडे विश्व कप के लिए अंतिम सूची सौंपने की आखिरी तारीख 27 सितंबर तय की गई है। एशिया कप भी वनडे वर्ल्ड कप की तर्ज पर 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाना है।
भारत सात बार जीत चुका है एशिया कप
वनडे विश्व कप का आयोजन इस बार 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में होने वाला है और इसलिए भारतीय टीम का प्रदर्शन पर सबकी निगाहें होंगी। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का भी क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है।
यह मुकाबला कैंडी में 2 सितंबर को खेला जाने वाला है। एशिया कप के अभी तक 15 सीजन हुए हैं और इस दौरान टीम इंडिया 7 बार खिताब जीतने में कामयाब रही है। श्रीलंका की टीम ने छह बार और पाकिस्तान की टीम ने दो बार एशिया कप का खिताब जीता।
एशिया कप के लिए भारत की संभावित 17 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव , ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, युजवेंद्र चहल/रविचंद्रन अश्विन।