Asian Games 2023: शूटिंग में भारत की तिकड़ी ने दिखाया कमाल, देश के लिए जीता एक और गोल्ड

Asian Games 2023: के. चेनाई, पृथ्वीराज और जोरावर की तिकड़ी ने मेन्स टीम ट्रैप शूटिंग में भारत को गोल्ड दिलाया है।

Update:2023-10-01 11:13 IST

(Pic Credit- Twitter)

Asian Games 2023: चीन के हांगझो में जारी एशियन गेम्स 2023 में भारत के चैंपियन देश का मान बढ़ाते दिख रहे है। एशियन गेन्स के 8 वें दिन भारत ने शूटिंग में एक और गोल्ड जीत लिया है। मेन्स टीम ट्रैप शूटिंग में ज़ोरावर सिंह, किनान डेरियस चेनाई और पृथ्वीराज टोंडिमन की मेंस टीम ने 361 के एशियाई खेलों (Asian Games)के रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक(Gold Medal)जीता है। इससे पहले राजेश्वरी कुमारी, मनीषा कीर और प्रीति रजक की भारतीय महिला ट्रैप टीम(Indian women's trap team) ने 337 के स्कोर के साथ रजत पदक (Silver Medal)जीता था। इसके अलावा मनीषा फाइनल में पहुंच चुकी है। वह तीन अन्य के साथ 114 स्कोर के बराबरी पर थी लेकिन शूटऑफ के जरिए दूसरे से आगे बढ़ गई। वहीं इसके पहले भारतीय एथलीट अदिति अशोक ने व्यक्तिगत गोल्फ में रजत पदक(Silver Medal)जीता। वह अंडर 17 के स्कोर तक पहुंचने के लिए अंतिम पारी में बराबरी के साथ महिला व्यक्तिगत गोल्फ को खत्म करने में सफल रही।

Tags:    

Similar News