पाकिस्तानी क्रिकेटर आसिफ अली की बेटी का कैंसर से इंतकाल
पाकिस्तान सुपर लीग में आसिफ की टीम इस्लामाबाद युनाइटेड के बयान के अनुसार, आईएसएलयू परिवार की संवेदनायें आसिफ के साथ है जिसने अपनी बेटी खो दी है। आसिफ काफी मजबूत है और हम सभी के लिये प्रेरणा है। ;
आसिफ ने इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में दो अर्धशतक जमाये हैं । वह पाकिस्तान की विश्व कप टीम के प्रारंभिक सदस्यों में नहीं है हालांकि अंतिम 15 की घोषणा के लिये 23 मई तक का समय है।
ये भी देखें : ओम प्रकाश राजभर को सीएम योगी ने मंत्रिमंडल से किया बर्ख़ास्त
लीड्स : पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली की बेटी का अमेरिका में कैंसर के इलाज के दौरान निधन हो गया जिसकी वजह से वह इंग्लैंड दौरा बीच में ही छोड़कर जायेंगे। पाकिस्तान सुपर लीग में आसिफ की टीम इस्लामाबाद युनाइटेड के बयान के अनुसार, आईएसएलयू परिवार की संवेदनायें आसिफ के साथ है जिसने अपनी बेटी खो दी है। आसिफ काफी मजबूत है और हम सभी के लिये प्रेरणा है।
ये भी देखें :एग्जिट पोल से झूमा बाजार, सेंसेक्स 942 अंक उछला, रुपया भी मजबूत